
बिरौल में बड़ी सौगात! प्रथम हॉस्पिटल का कमाल! बिरौल में स्वास्थ्य क्रांति की शुरुआत – अत्याधुनिक OT, डिजिटल X-ray और नई मेडिकल सेवाएं। कंप्यूटराइज सिस्टम से अब आसानी से जुड़ेंगी टूटी हड्डियां। प्रथम हॉस्पिटल में ट्रॉमा OT की शुरुआत, अब शहर जैसी सुविधा बिरौल में। खुला अत्याधुनिक ट्रॉमा OT!@दरभंगा, देशज टाइम्स
प्रथम अस्पताल में ट्रॉमा ओटी (Trauma OT) का शुभारंभ, ग्रामीणों को मिलेगी आधुनिक सुविधा
हादसे के शिकार मरीजों को मिलेगी तुरंत राहत,अब नहीं जाना पड़ेगा बड़े शहर! बिरौल में ही होगा इलाज
हादसे के शिकार मरीजों को मिलेगी तुरंत राहत। अब नहीं जाना पड़ेगा बड़े शहर! प्रथम हॉस्पिटल बिरौल में शुरू हुआ ट्रॉमा OT-बिरौल को मिली नई पहचान – सड़क हादसों और हड्डी के मरीजों के लिए आधुनिक ट्रॉमा OT शुरू। बिरौल-बेनीपुर अनुमंडल समेत दरभंगा के लिए खुशखबरी! ट्रॉमा OT समेत डायलिसिस और NICU बेड की सुविधा अब बिरौल में@दरभंगा, देशज टाइम्स
प्रथम अस्पताल में ट्रॉमा ओटी (Trauma OT) का शुभारंभ, ग्रामीणों को मिलेगी आधुनिक सुविधा
बिरौल। जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र सुपौल बाजार डुमरी रोड स्थित प्रथम हॉस्पिटल मल्टी स्पेशलिटी सेंटर अब बड़े शहरों जैसी आधुनिक चिकित्सीय सुविधाएँ ग्रामीण इलाकों में उपलब्ध कराने की दिशा में एक और कदम बढ़ा चुका है। इसी क्रम में अस्पताल में अत्याधुनिक ट्रॉमा ओटी (Trauma Operation Theatre) का उद्घाटन किया गया।
फीता काटकर हुआ भव्य उद्घाटन
उद्घाटन समारोह में बिरौल थाना प्रभारी विशाल कुमार सिंह और अस्पताल के निदेशक डॉ. राजेश कुमार झा ने संयुक्त रूप से फीता काटा। निदेशक डॉ. झा ने थाना प्रभारी को पाग, चादर और गुलदस्ते से सम्मानित किया।
सड़क दुर्घटना पीड़ितों को बड़ी राहत
थाना प्रभारी विशाल कुमार सिंह ने ट्रॉमा ओटी का निरीक्षण करने के बाद कहा कि,
“सुदूर देहाती क्षेत्र में आधुनिक तकनीक से इलाज की यह सुविधा बेहद सराहनीय है। खासकर सड़क दुर्घटना पीड़ित मरीजों के टूटी हड्डियों का इलाज अब और भी आसान व सुरक्षित हो जाएगा।”
हाल ही में जुड़ी नई सुविधाएं
प्रथम हॉस्पिटल में इसी माह किडनी मरीजों के लिए डायलिसिस सुविधा और नवजात शिशुओं के लिए 10 NICU बेड की भी शुरुआत की गई थी।
ऑर्थोपेडिक सर्जरी में मददगार तकनीक
अस्पताल के निदेशक डॉ. राजेश कुमार झा, डॉ. इरफान अंसारी और डॉ. फैजुल हसन ने बताया कि ट्रॉमा ओटी में उपयोग की जाने वाली C-Arm तकनीक हड्डियों के फ्रैक्चर, बोन एलाइनमेंट और अन्य ऑर्थोपेडिक समस्याओं के इलाज में क्रांतिकारी साबित होगी। यह तकनीक डिजिटल इमेजिंग प्लेट का उपयोग कर हड्डियों की स्पष्ट तस्वीर उपलब्ध कराती है, जिससे सटीक निदान और उपचार संभव हो पाता है।
मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर अस्पताल परिवार के सभी डॉक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.