back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 28, 2025

Darbhanga News| ट्रक और 180 क्विंटल चावल High Profile, Patna Team की Entry, Darbhanga वाला Address@Ultimatum

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

Darbhanga News| ट्रक और बरामद 180 क्विंटल चावल का मामला अब High Profile हो चुका है। पूरे प्रकरण में अब Patna Team की Entry हो रही है। Darbhanga वाला Address@Ultimatum के बीच दरभंगा में ट्रक से 180 क्विंटल अवैध चावल जब्ती गले की हड्‌डी में फंस चुका है। जहां, अब इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए पटना से एसएफसी जांच टीम दरभंगा (Truck and recovered rice become high profile in Darbhanga) पहुंचने वाली है, जो लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सैदनगर मुहल्ले से 30 मई की देर (Now entry of Patna team) रात एक ट्रक से 180 क्विंटल अवैध चावल जब्त मामले की तह तक तहकीकात करेगी। इसके बाद पूरे मामले की परत साफ और सुथरा तरीके से खुलकर सामने आएगा कि आखिर इसका राज क्या है? जहां…

- Advertisement -

Darbhanga News|पता दरभंगा का, अल्टीमेटम 24 घंटे का

जानकारी के अनुसार, इधर, बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक मंजय कुमार ने मुख्य संवेदक के नाम से जो पत्र निर्गत किया है उसमें संवेदक का पत्राचार का पता बिहार राज्य खाद्य निगम दरभंगा के कार्यालय का हीं दिया गया है। संवेदक से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने को कहा गया है।

- Advertisement -

Darbhanga News| पत्र में संवेदक के घर के पते पर पत्राचार करना चाहिए था।

वहीं, पत्र में संवेदक के घर के पते पर पत्राचार करना चाहिए था। पूछे जाने पर जिला प्रबंधक ने कहा कि संवेदक का बने व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा गया है। हालांकि चावल जब्त होने के बाद से एसएफसी के पदाधिकारी में खलबली मची हुई है। पदाधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। हालांकि मार्केटिंग प्रबंधक के आवेदन पर ट्रक ड्राइवर नितेश्वर राय, संवेदक और ट्रक मालिक के विरुद्ध लहेरियासराय थाना में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसंधान से हीं चावल कांड का उद्भेदन हो सकता है।

- Advertisement -
यह भी पढ़ें:  Darbhanga News: दरभंगा में विदेशी पिस्टल, मैगजीन और 13.5 लीटर शराब बरामद, कारोबारी फरार

Darbhanga News| सासाराम से चावल लेकर दरभंगा के तारडीह ट्रक पहुंचा था

सासाराम से चावल लेकर दरभंगा जिले के तारडीह ट्रक पहुंचा था। चावल गोदाम में देने के बाद। रामनगर स्थित आईटीआई कॉलेज के पास ट्रक कैसे पहुंचा। वहां से चावल लेकर सासाराम क्यों जा रहा था। अनुमान लगाया जा रहा है कि चावल एसएफसी गोदाम का ही है। चावल को दूसरे बोड़ा में डालकर सासाराम ले जाया जा रहा था। बिहार राज्य खाद्य निगम के द्वारा जो भी गाड़ी संवेदक के माध्यम से लिया जाता है। सभी गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगा रहता है।

Darbhanga News| गाड़ी किस वक्त कहां गई, सब जानकारी जीपीएस में रिकॉर्ड

गाड़ी किस वक्त कहां गई, सब जानकारी जीपीएस में रिकॉर्ड होते रहता है। फिर भी विभाग के पदाधिकारी बेपरवाह बनी हुई थी। मामले छानबीन ठीक से की जाए तो इस खेल में कौन-कौन लोग शामिल हैं। सभी पकड़े जा सकते हैं। चावल जब्ती के बाद से रामनगर स्थित एक निजी गोदाम में ताला लटका हुआ देखा जा रहा है।

Darbhanga News| एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी को किसी व्यक्ति ने सूचना दी थी

जानकारी के अनुसार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी को किसी व्यक्ति ने सूचना दी थी कि कालाबाजारी के लिए चावल ले जाया जा रहा है। एसएसपी के निर्देश पर सैदनगर मुख्य सड़क से ट्रक को जप्त कर थाना लाया गया था। जब्त की गई ट्रक पर लगे चावल का कागज ड्राइवर की ओर से उपलब्ध नहीं कराया गया तो थाना पदाधिकारी को ट्रक मालिक और ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए थी।

Darbhanga News| पटना की टीम के आने का मतलब ही है। मामला, हाइप्रोफाइल हो चुका है।

लेकिन, सरकारी चावल होने के अंदेशा में थाना की ओर से कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि एसएफसी के मार्केटिंग प्रबंधक राजेश कुमार के आवेदन पर थाना में मामला दर्ज जरूर है। तहकीकात भी हो रही जहां, पटना की टीम के आने का मतलब ही है। मामला, हाइप्रोफाइल हो चुका है। फिर वह व्यक्ति भी पूछताछ के केंद्र में होगा जिसने फोन किया था?

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

Bihar Politics में आया नया दौर: विजय सिन्हा की कार्यशैली से हिल उठा बिहार का प्रशासनिक तंत्र

Bihar Politics: बिहार की सियासत में इन दिनों कुछ ऐसी हलचल है, मानो कोई...

असफलता से सफलता तक का सफर: IPS उमेश खांडबहाले की UPSC Success Story

UPSC Success Story: कहते हैं कि दृढ़ इच्छाशक्ति और अथक परिश्रम से हर मंजिल...

Bihar Politics: बिहार में विजय सिन्हा का सख्त तेवर, प्रशासन पर कसा शिकंजा

Bihar Politics: जब राजनीति की चाल ढीली पड़ती है, और प्रशासन की नब्ज सुस्त...

SIP Investment: 2025 में ₹3 ट्रिलियन का ऐतिहासिक आंकड़ा पार, क्यों बदल रहा है भारतीय निवेशकों का मन?

SIP Investment: भारतीय निवेशकों का नजरिया अब साफ़ है; वे बड़े जोखिम लेने के...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें