मई,21,2024
spot_img

Darbhanga News|Kusheshwarsthan News| हरनगर-सकरी रेलखंड पर ट्रेन और ट्रक की भीषण टक्कर, गेटमैन की बड़ी लापरवाही, JCB मंगवाकर ये हुआ?

दरभंगा रेल हादसा का बड़ा गवाह बनते-बनते बच गया। शुक्रवार अहले सुबह 4.40 बजे जो हुआ, वह कतई रेलवे की सुविधा संपन्न व्यवस्था के लिए शुभ संकेत नहीं है। ट्रेन और ट्रक की भीषण टक्कर बहुत कुछ कहती है। कई सवालों के साथ सामने है।जहां, सवारी गाड़ी हरनगर स्टेशन से दरभंगा के लिए खुली थी। करीब तीन किमी दूर जैसे ही ट्रेन ब्रह्मपुर रेलवे सम-फाटक पहुंची। वहां गेट खुला था। इससे, कुशेश्वरस्थान से आ रहा ट्रक एक साथ रेलवे ट्रैक पर आ गया। जोरदार आवाज के साथ ट्रेन और ट्रक की ये टक्कर...और बाद में जेसीबी का काम पर लगना...हादसे के बड़े इशारे भर हैं। रोकेगा कौन? देखेगा कौन? यह सवाल रेलवे से है, जहां...गेटमैन की स्पष्ट लापरवाही, कइयों की जान का सौदा कर जाता...शुक्र है...

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News|Kusheshwarsthan News| हरनगर-सकरी रेलखंड पर ट्रेन और ट्रक की भीषण टक्कर, गेटमैन की बड़ी लापरवाही, जेसीबी मंगवाकर ये हुआ? जहां, बड़ी खबर कुशेश्वरस्थान से है। यहां अहले सुबह करीब सुबह 4.40 बजे ट्रक और ट्रेन की टक्कर का जिम्मेदार कौन है यह जांच और कार्रवाई का विषय है।

Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| यहां गैटमैन अक्सर गायब रहता है। गेट खुले रहते हैं।

लेकिन, मामला काफी गंभीर है। जहां, जो जानकारी है, वह सवालिया निशान लिए हुए है कि यहां गैटमैन अक्सर गायब रहता है। गेट खुले रहते हैं। यह तो ऊपर वाले की कृपा है कि ट्रक चालक और खलासी बाल-बाल बच गया। नहीं तो भीषण हादसा हो जाता। जहां…

Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| शुक्रवार की अहले सुबह ब्रह्मपुर रेलवे फाटक पर

हरनगर-सकरी रेलखंड पर शुक्रवार की अहले सुबह ब्रह्मपुर रेलवे फाटक पर सवारी गाड़ी और ट्रक में टक्कर हो गई। इससे ट्रक पलट गया। सवारी गाड़ी और ट्रक के टक्कर में चालक और उपचालक बाल-बाल बच गए। लेकिन ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें:  Madhubani Lok Sabha Election LIVE 🔴| Darbhanga के SSP Jagunath Reddy पहुंचे जाले

Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| अहले सुबह 4.40 बजे सवारी गाड़ी हरनगर स्टेशन से दरभंगा के लिए खुली

जानकारी के अनुसार अहले सुबह 4.40 बजे सवारी गाड़ी हरनगर स्टेशन से दरभंगा के लिए खुली। करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित ब्रह्मपुर रेलवे सम फाटक को वहां प्रतिनियुक्त गेटमैन बंद नहीं किया था। इससे उक्त फाटक पर सवारी ट्रेन और कुशेश्वरस्थान की ओर से आ रहा ट्रक एक साथ रेलवे ट्रैक पर आ गया। इससे ट्रेन ने ट्रक में जोरदार टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई।

Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| ट्रक का डाला फाटक के किनारे रेलिंग पर अटक गया

ट्रेन के जोरदार टक्कर से ट्रक का इंजन पलट गया। लेकिन ट्रक का डाला फाटक के किनारे रेलिंग पर अटक गया। इससे जहां ट्रक का चालक और उपचालक बाल बाल-बच गए। वहीं ट्रक में फुल लोड बिस्कुट के पैकेट को कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद जेसीबी मंगा कर इंजन को सीधा किया गया। बाद में ट्रक अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें:  KK Pathak News|Bihar Education Department|सरकारी स्कूलों में 'Mission Daksh Exam', केके का आदेश...कल से

Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है

इस फाटक पर कार्यरत गेटमैन की लापरवाही से ट्रेन और ट्रक में टक्कर हुई है। बताया जाता है कि उक्त फाटक पर तैनात गेटमैन बराबर फरार रहता है। इससे ट्रेन के गुजते समय प्रायः फाटक खुला ही रहता है। अगर इसी तरह गेटमैन की लापरवाही रही तो यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani Lok Sabha Election LIVE 🔴| ...बारिश के मुंतज़िर, लोकतंत्र की ज़मीं पे मधुबनी के पांव निकल पड़े...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें