बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। थाना क्षेत्र के एस एच 56 मुख्य मार्ग पर सिसौनी के निकट ट्रक की ठोकर से एक बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया।
जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। स्थिति खराब होते देख चिकित्सकों ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया।
सीएचसी के चिकित्सक डॉ. अभय कुमार ने बताया कि जख्मी की पहचान बेनीपुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव निवासी विजय कुमार लालदास के 25 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार के रूप में की गई है।
जिसे विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दिया। डॉ.अभय कुमार ने आगे बताया कि हेड इंजुरी अधिक रहने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद सुमित को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया है।