बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। होली पर्व शांतिपूर्ण और भाईचारे के बीच संपन्न कराने को लेकर रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई।
एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने अपने अपने क्षेत्र में होली का पर्व शांतिपूर्ण मनाने में प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इससे पूर्व समिति के सदस्य मो.फिरोज ने शराबबंदी रहते हुए भी लोग होली के दिन शराब के नशे में हुड़दंग करते हैं। वहीं चौधरी सहनी ने भी मोहर्रम के अवसर पर लोगों की ओर से शराब का सेवन करने की बात कही।
फिरोज ने कहा कि शराब पीने वालों पर अंकुश लगाने की पुलिस प्रशासन के साथ साथ गांव के जिम्मेदार लोगों की जिम्मेदारी बनती है। एसडीपीओ ने शांति समिति के सदस्यों की ओर से उठाए गए बातों को गंभीरता से लेते हुए वैसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने होली से पूर्व होलिका दहन के दौरान किसी के निजी चल समपत्ति का क्षति न हो इस पर विशेष ध्यान रखने को कहा। साथ ही होली के दौरान असमाजिक तत्वों के गतिविधियों पर नजर रखने एवं ऐसा कोई आंशका होने पर इसकी सूचना थानाध्यक्ष को देने को कहा।
बैठक संपन्न होने के बाद लोगों ने पुनि सह थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा से परिचय आदान प्रदान किया। इस दौरान नये थानाध्यक्ष ने लोगों को बिरौल में अच्छे और निष्पक्ष पुलिसिंग का भरोसा दिया।