
सिर्फ 24 घंटे में खुला राज़! दरभंगा पुलिस की बड़ी कामयाबी! 24 घंटे के अंदर दो चोर गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल बरामद। मोबाइल चोरी कर भागे थे दोनों आरोपी –बहादुरपुर थाना क्षेत्र में चोरी! नाम-पते के साथ दरभंगा पुलिस ने खोला चोरी का राज – दो आरोपी गिरफ्तार। दरभंगा पुलिस का कमाल! 24 घंटे में चोरी का केस सुलझाया, मोबाइल भी किया बरामद@प्रभास रंजन, दरभंगा-देशज टाइम्स।
दरभंगा पुलिस की सफलता: 24 घंटे में चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल बरामद
दरभंगा | पुलिस ने चोरी की घटना को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली है। बहादुरपुर थाना क्षेत्र में 26 अगस्त को हुई चोरी के मामले में यह कार्रवाई की गई।
24 घंटे में कार्रवाई
बहादुरपुर थाना क्षेत्र में 26/08/25 को चोरी की घटना को लेकर थाना कांड संख्या 399/25, दिनांक 27/08/25 दर्ज की गई थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) के निर्देश पर प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने टीम गठित की।
गिरफ्तार अपराधगर्दों के नाम
पुलिस ने तकनीकी व मानवीय अनुसंधान के आधार पर प्राथमिकी में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है—इसमें रंजन कुमार साहनी, पिता चुनचुन साहनी, निवासी रतनपुर, निक्की कुमार पासवान, पिता अजीत कुमार पासवान, निवासी शिवासपुरा, थाना APM, जिला दरभंगा शामिल है।
चोरी का मोबाइल बरामद
पुलिस ने छापेमारी के दौरान ओप्पो (Oppo) कंपनी का चोरी हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है।
छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मी
छापेमारी दल में परि. पुअनि अभय कुमार, सिपाही 509 दीपक कुमार, सिपाही 636 सलामुद्दीन अंसारी (बहादुरपुर थाना) शामिल थे।
SSP दरभंगा जगुनाथ रेड्डी की सख्ती
दरभंगा पुलिस ने साफ कहा है कि जिले में चोरी और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा।