Darbhanga News| कोतवाली पुलिस (Kotwali police) को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जहां, चोरी की बाइक के साथ दो शातिरों को दबोचते हुए इनके पास से कट्टा, कारतूस, बाइक, मोबाइल बरामद करते (Two arrested with stolen bike in Darbhanga) पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के कनेक्शन खंगालने तेज कर दिए हैं।
Darbhanga News| Kotwali police|दरभंगा जिले की पुलिसिंग सही दिशा में है। लगातार,
दरभंगा जिले की पुलिसिंग सही दिशा में है। लगातार, वाहनों की जांच-पड़ताल, धर-पकड़ का सीधा असर यह पड़ा है, अपराधी बचकर निकल नहीं पा रहे। यही वजह है, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी का लगातार वाहन चेकिंग पर जोर है। लोकसभा चुनाव का मौसम चल रहा है। ऐसे में, भले ही दरभंगा में चुनाव हो चुके हों, लेकिन चार जून को परिणाम आने वाले हैं। तैयारी पुरजोर तरीके से प्रशासनिक महकमे में जारी है। ऐसे में, कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
Darbhanga News| Kotwali police| म्यूजियम गुमटी के पास वाहन चेकिंग में धराए दोनों शातिर
जानकारी के अनुसार, सदर अनुमंडल के कोतवाली थाना की ओर से चलाए जा रहे रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस को म्यूजियम गुमटी के पास वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था। इसी दौरान सदर थाना के ही काकरघाटी के बेचन यादव के पुत्र चंपम कुमार और अरूण कुमार यादव के पुत्र गौतम कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
Darbhanga News| Kotwali police| एक देसी कट्टा, दो कारतूस, एक बाइक, दो मोबाइल बरामद
दोनों की जब तलाशी ली गई तो इनके पास से पुलिस को एक देसी कट्टा, दो कारतूस, एक बाइक, दो मोबाइल बरामद हुए। तत्काल दोनों को हिरासत में लेते हुए कोतवाली पुलिस थाने पर ले गई। दोनों से पूछताछ की गई है। आगे की तहकीकात चल रही है।
Darbhanga News| Kotwali police| कोतवाली थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया
जानकारी के अनुसार, कोतवाली थानाध्यक्ष राहुल कुमार (Kotwali SHO Rahul Kumar) ने बताया कि दल-बल के साथ म्यूजियम गुमटी के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो संदिग्ध पर नजर पड़ी। तत्काल दोनों की गहन जांच शुरू की गई तो इनके पास से तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिला। साथ में पुलिस ने एक बाइक भी बरामद किया। अनुसंधान के क्रम में पता चला कि बरामद बाइक चोरी की है। इसे दोनों अपने आपराधिक योजनाओं में इस्तेमाल करते थे।