Aanchal Kumari।Darbhanga News|Kamtaul News| कमतौल में घूम रहे बाइक चोर…। जहां, Gopalganj के मुन्ना और Kewati के फगुनी@ दोनों की (Two bikes stolen again in Darbhanga) बाइक की चोरी हो गई। दो FIR कमतौल थाना में दर्ज हो गईं।
Darbhanga News|Kamtaul News| वैसे, बाइक चोरी की वारदात काफी बढ़ गईं हैं
वैसे, कमतौल में बाइक चोरी की वारदात काफी बढ़ गईं हैं। रतनपुर निवासी रमेश झा की बाइक की प्राथमिकी और अनुसंधान चल ही रहा था कि फिर दो बाइक की चोरी। पहला, गोपालगंज जिले के सिंघवालिया थाना क्षेत्र के गंगावा निवासी मुन्ना कुमार की बाइक चोरी हो गई। वहीं, केवटी मझिगामा के फगुनी महतो अब क्या करेंगे…बाइक तो चोरी हो गईं।
Darbhanga News|Kamtaul News| मुन्ना कुमार ने बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है
जानकारी के अनुसार, मुन्ना कुमार ने बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। जहां, कमतौल कोटपट्टी के चितरंजन शर्मा के मकान में बतौर किराएदार रह रहे मुन्ना कुमार ने कहा कि शनिवार की रात बाइक कमरे के बाहर खड़ी की थी। रविवार की सुबह बाइक अपने स्थान पर खड़ी नहीं मिली। काफी खोजबीन के बाद बाइक का कोई सुराग नहीं मिला।
Darbhanga News|Kamtaul News| फगुनी महतो की बाइक मुहम्मदपुर बाजार से चोरी
वहीं, केवटी थाना क्षेत्र के मझिगामा निवासी फगुनी महतो ने मुहम्मदपुर बाजार से बाइक चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया है कि शनिवार को मुहम्मदपुर बाजार में सड़क किनारे बाइक खड़ी कर सब्जी खरीदने गया। सब्जी खरीद कर वापस लौटने पर बाइक अपने स्थान से गायब पाया। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं मिली।