जाले, देशज टाइम्स। जाले थाना क्षेत्र के राढी दक्षिणी पंचायत के नारौछ गांव में भीषण आग लगने से पशुपालकों का जीवन तबाह हो गया है। अन्न भी जलकर राख हो गए वहीं दो मवेशियों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन पशुओं की हालत नाजुक बनी है। पीड़ित विजय चंद्र राऊत और रामपुनित राऊत ने बताया, सबकुछ बर्बाद हो चुका है।
जानकारी के अनुसार, नरोछ गांव लगी आग से गांव में लगी आग से पांच दुधारू पशु भैंस और एक पोस जलने से इस मवेशी पालक किसान का कमर टूट गया है। गांव के लोग अपने अपने घर से डोल बाल्टी तसला आदि लेकर आग बुझाने में मौके पर जुट गए किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन दो भैंस की झुलसने से मौत हो गई।
इसमें दो भैंस बुधवार सुबह में दम तोड़ दिया। सूचना प्राप्त होते ही भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकरी शालू कुमारी पाठक की टीम उपचार के लिए घटना स्थल पर पहुंची।
भैंस की चिकित्सा प्रारंभ कर दी है। पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शालू कुमारी पाठक ने बताया कि दो पशु भैंस की मौत हो चुकी है। वहीं, अन्य झुलसे जानवरों की स्थिति नाजुक है।
पशुपालक एवम अग्नि पीड़ित श्री राउत ने अपने मरे हुए पशुओं का पोस्टमार्टम करने की मांग भ्रमण शील पशु चिकित्सा पदाधिकारी से की, जिससे मुआवजा की राशि पशु धनपालक को मिल सके।
जानकारी के अनुसार, अग्नि पीड़ित विजयचंद्र राऊत और रामपुनित राऊत का अनाज पशुओं के बथान में हीं था जो जलकार राख में बदल गया।