
सिंहवाड़ा, दरभंगा, देशज टाइम्स। संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा के दौरान 27 अगस्ता को सिंहवाड़ा प्रखंड क्षेत्र से गुजरेंगे। यात्रा को सफल बनाने के लिए स्थानीय नेता जो टिकट की चाहत लिए बैठे हैं तैयारी में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं।
दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच 27 पर लग रहे थे झंडे
ऐसे में यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की नजर भावी उम्मीदवारों के बैनर पोस्टर पर पड़े इसके लिए सभी भावी उम्मीदवार दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच 27 पर जगह-जगह बैनर और होर्डिंग लग रहे हैं।
भावी उम्मीदवार पंडाल के साथ-साथ बैनर पोस्टर
यात्रा जाले विधानसभा क्षेत्र के अतरबेल इलाके से भी गुजरेगी। इसको लेकर जाले विधानसभा से टिकट की चाहत रखने वाले भावी उम्मीदवार पंडाल के साथ-साथ बैनर पोस्टर भी लग रहे हैं।
…और देखते ही देखते होने लगी मारपीट
सोमवार को सिमरी थाना क्षेत्र के एक लाइन होटल के सामने अजीब नजारा देखने को मिला। जहां जाले विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी मशकूर उस्मानी और इसी विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश कर रहे कांग्रेस एआईसीसी के सदस्य बताए जा रहे मो. नौशाद के बीच मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान फैंट मुक्का के साथ बांस बल्ला भी चला इसमें एक नेता का कुर्ता भी फट गया उस्मानी के आंख पर गंभीर चोट आई जिस कारण उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया गया।
बनाया जा रहा था पंडाल, फिर बैनर लगाने पहुंचे
जानकारी के अनुसार वोटर अधिकार यात्रा के लिए स्थानीय एक लाइन होटल परिसर में मो नौशाद पंडाल बनवा रहे हैं। उसी के सामने हाईवे के डिवाइडर पर मशकूर उस्मानी के समर्थक बैनर लगाने पहुंचे।
मदन मोहन झा तैयारी का जायजा लेने पहुंचे
मो नौशाद ने मोबाइल पर समर्थकों को बैनर लगाने से मना किया। उसके बावजूद बैनर लगाने पर समर्थक अड़े थे। इसी दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा तैयारी का जायजा लेने पहुंचे। उनके आगमन पर दोनो नेता के समर्थक शांत हो गए।
कुर्ता फाड़ मारपीट के दौरान फैंट-मुक्के
मदन मोहन झा के जाते ही मशकूर उस्मानी और मो नौशाद होटल के सामने हाईवे के डिवाइडर पर बैनर लगाने के विवाद में उलझ गए। कुर्ता फाड़ मारपीट के दौरान फैंट-मुक्के चले। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पंडाल के लिए रखे बांस से भी कुछ लोगों ने मारपीट की। सूचना पर सिमरी पुलिस भी पहुंची और मामले को शांत कर रवाना हो गई।
सिमरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया
मशकूर उस्मानी के समर्थक ने बताया कि उनकी हालत में सुधार है। मारपीट के दौरान चश्मा का कांच टूटकर आंख में लग गया था जिससे ब्लीडिंग होने लगी थी। मो नौशाद ने बताया कि उपद्रवियों ने महिला होटल संचालक और उनके स्टाफ के साथ भी मारपीट कर दुर्व्यवहार किया है। सिमरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामले में अबतक किसी पक्ष ने आवेदन नही दिया है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।