
दरभंगा में कुख्यात ‘कोढ़ा गैंग’ के 2 अपराधी गिरफ्तार – चोरी की बाइक, मोबाइल और फर्जी आधार बरामद। बड़ा खुलासा! दरभंगा पुलिस ने पकड़े कोढ़ा गैंग के 2 सदस्य, हथियार से लेकर फर्जी कागजात तक बरामद। दरभंगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई – बाइक, मोबाइल, फर्जी आधार और मास्टर चाभी के साथ ‘कोढ़ा गैंग’ के गुर्गे धराए। कटिहार से लेकर दरभंगा तक सक्रिय कोढ़ा गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार। अपराध का लंबा इतिहास! कोढ़ा गैंग के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार – कई जिलों में दर्ज हैं केस। फर्जी नंबर प्लेट, फर्जी आधार और सोने की चैन बरामद – दरभंगा पुलिस ने कोढ़ा गैंग पर कसा शिकंजा। दरभंगा पुलिस का ऑपरेशन सक्सेस! कोढ़ा गैंग के 2 अपराधकर्मी चोरी की बाइक-मोबाइल संग गिरफ्तार
दरभंगा पुलिस की बड़ी कामयाबी — कोढ़ा गैंग के दो अपराधी गिरफ्तार, चोरी की बाइक- मोबाइल समेत कई सामान बरामद
दरभंगा जिले की पुलिस ने कोढ़ा गैंग (Kodha Gang) के दो कुख्यात अपराधियों को दबोच लिया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, मोबाइल, सोने जैसा चैन, मास्टर चाभी, फर्जी आधार कार्ड और फर्जी नंबर प्लेट बरामद किया है।
वाहन चेकिंग में गिरे पुलिस के हत्थे
घटना 29 अगस्त 2025, शाम करीब 8:15 बजे की है। कोतवाली थाना पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी दोनों अपराधी पकड़े गए। इस मामले में कोतवाली थाना कांड संख्या-76/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
सॉमियल कुमार (20 वर्ष), पिता- धर्मेन्द्र यादव, रोहित यादव उर्फ राकेश कुमार (40 वर्ष), पिता- हुरिया यादव, दोनों निवासी: नया टोला जुराबगंज, थाना- कोढ़ा, जिला- कटिहार
पुलिस ने किया सामान बरामद
चोरी की एक मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, एक सोने जैसा चैन, एक मास्टर चाभी, फर्जी आधार कार्ड, फर्जी नंबर प्लेट
अपराधियों का आपराधिक इतिहास
दोनों अपराधियों पर पहले से कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें, पिरपैती थाना (भागलपुर) – कांड सं. 232/24 (धारा 392, 467, 468, 471, 414, 412), नगर थाना (औरंगाबाद) – कांड सं. 662/24 (धारा 304(2), BNS 2023), कोतवाली थाना (दरभंगा) – कांड सं. 75/25 (धारा 304(2), BNS 2023)
पुलिस टीम में शामिल अफसर
थानाध्यक्ष कोतवाली नीतीश कुमार (पुअनि), ओमप्रकाश कुमार (पुअनि), सुनंदा कुमारी (सअनि), PTC मुकेश कुमार, DAP सुधीर कुमार, BHG सलीम परवेज समेत अन्य।