आंचल कुमारी। कमतौल में दो एफआईआर दर्ज हुए हैं। एक किशोर के गायब होने की। दूसरी, जान से मारने की धमकी देने की। दोनों ही मामलों में स्थानीय (Two FIRs in Kamtaul of Darbhanga, teenager missing from home, threat to kill) पुलिस तहकीकात में जुट गई है। जहां, जहांगीर टोल से एक किशोर गायब हो गया है। इसको लेकर परिजनों में कई तरह के अंदेशा व आशंका है। ऐसे में, जहांगीर टोल के मो. कलीम ने अपने पुत्र बारह वर्षीय पुत्र आशिक के गायब होने की एफआईआर दर्ज कराई है।
Darbhanga News| घर से निकला था। लौटा नहीं, जान से मारने की दी धमकी
वहीं, दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि आठ जुलाई को दोपहर घर से निकला था। दो बजे तक जब वह घर नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की लेकिन आज तक उसका कोई अता पता नही चला। वहीं, बरियौल के कुर्वान अली ने अमजद अली उर्फ जूही अंसारी के पर जान से मारने की धमकी देने की एफआईआर दर्ज कराई है।
Darbhanga News| पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया
इसमें उन्होंने कहा है कि जूही ने शराब के नशे में आंगन में घुस कर भद्दी भद्दी गाली दी। विरोध करने पर जाने से मारने की धमकी दी। किसी तरह बच कर थाना पहुंचा। जहां, पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन की जा रही है।