दरभंगा के सिंहवाड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है – तेज रफ्तार कार ने टेंपो को जबरदस्त टक्कर मार दी। अनियंत्रित कार की टक्कर से टेंपो सवार नीरज की हालत नाजुक हो गई है। जबरदस्त टक्कर में दो लोग जख्मी हो गए – एक को डीएमसीएच से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
दरभंगा के सिंहवाड़ा में तेज रफ्तार कार ने टेंपो को मारी टक्कर, चालक की हालत गंभीर
दरभंगा, देशज टाइम्स | सिंहवाड़ा-जाले एसएच (SH) पर एक तेज रफ्तार कार ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे टेंपो चालक नीरज कुमार (25) और उसके साथी संतोष महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा 21 मई की रात सनहपुर श्याम चौक के पास हुआ।
21 मई की रात सनहपुर चौक के पास हुआ हादसा, दोनों युवक घायल, एक की हालत नाजुक, क्या हुआ था उस रात?
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक भरवाड़ा से रतनपुर लौट रहे थे। अचानक सामने से आई अनियंत्रित कार ने टेंपो को टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर जख्मियों को तत्काल राहत पहुंचाया। वहीं, जानकारी मिलते ही सनहपुर चौकी और सिंहवाड़ा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई तेज कर दी।
घायलों का इलाज
नीरज कुमार, रतनपुर निवासी है। गंभीर रूप से जख्मी हैं। इन्हें, पहले सिंहवाड़ा CHC, फिर DMCH और फिर हालत बिगड़ने पर PMCH पटना रेफर कर दिया गया है। वहीं, दूसरा संतोष महतो को भी बाद में दरभंगा में भर्ती कराया गया। इधर, टेंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस की कार्रवाई
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है। मामले में अग्रेतर कार्रवाई जारी है। FIR दर्ज होने की प्रक्रिया में है।