Darbhanga News| Cyber Crime News|120 रुपए की चक्कर में खाते से उड़ गए दो लाख दस हजार, बड़ा साइबर फ्रॉड| जहां, दरभंगा में साइबर अपराधियों की तूती बोल रही है। यही वजह है कि लगातार साइबर फ्रॉड की वारदातें हो रहीं हैं। ताजा मामला टेलीग्राम पर वीडियो गेम खेलने के दौरान बड़ा फ्रॉड (Two lakh ten thousand rupees stolen from account in Darbhanga, big cyber fraud) का है।
[the_ad id=”84379″]
Darbhanga News, Cyber Crime News| एपीएम थाने क्षेत्र के मझौलिया निवासी ज्योति प्रकाश चौधरी की पत्नी ने एफआईआर दर्ज कराई
जहां, साइबर थाने में एक महिला एपीएम थाने क्षेत्र के मझौलिया निवासी ज्योति प्रकाश चौधरी की पत्नी ने एफआईआर दर्ज कराई है। साइवर थानाध्यक्ष सह यातायात डीएसपी अवधेश कुमार ने कहा कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। साइवर ठगो की निशानदेही के लिए अनुसंधान चल रहा है।
[the_ad id=”84379″]
Darbhanga News, Cyber Crime News| दो लाख दस हजार पांच सौ तैतीस रुपए की ठगी
दर्ज एफआईआर में में ज्योति प्रकाश चौधरी की पत्नी ने कहा है कि वह टेलीग्राम पर वीडियो देख रही थी। इसी गेम में उससे दो लाख दस हजार पांच सौ तैतीस रुपये की ठगी हो गई। प्राथमिकी दर्ज करते हुए साइबर थाना हरकत में आ गई है।
जहां, ज्योति प्रकाश चौधरी की पत्नी ने बताया कि नौ जुलाई को टेलीग्राम एप्प पर पंद्रह सेकेंड का एक वीडियो आया। कहा गया इसे देखने पर 120 रुपया मिलेगा। जब वीडियो को देखा तो पीड़िता को 120 रुपये भेज दिया। इस तरह दोबारा बीस वीडियो देखने पर रुपया देने की बात कही।
[the_ad id=”84379″]
Darbhanga News, Cyber Crime News| साइबर ठगों ने झांसे में लेकर ज्यादा इनाम की लालच देकर फंसाया
इसे भी देखने पर एप्प पर 200 रुपया दिया। इसी तरह साइबर ठगों ने उन्हें झांसे में लेकर ज्यादा इनाम की राशि की बात कहकर बैंक खाते से लेनदेन शुरू कर दिया । 9 जुलाई से 20 जुलाई के बीच लेनदेन चलता रहा।
[the_ad id=”84379″]
Darbhanga News, Cyber Crime News| साइबर थानाध्यक्ष सह यातायात डीएसपी अवधेश कुमार ने बताया
इस दौरान ठगों ने उन्हें लाखों का फायदा दिखाते हुए उनसे 70 हजार रुपये की ठगी की ओर घिरे घिरे कर कुल दो लाख दस हजार पांच सौ तैतीस रुपये की ठगी कर ली। साइबर थानाध्यक्ष सह यातायात डीएसपी अवधेश कुमार ने कहा कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है । साइवर ठगो की निशानदेही के लिए अनुसंधान चल रहा है।







