Darbhanga News| सदर पुलिस की बड़ी कामयाबी| मोबाइल चोरी गैंग का खुलासा| दो शातिरों के साथ पांच मोबाइल बरामद| जहां, दरभंगा जिले की पुलिस, हर थाना बेहतर पुलिसिंग का नमूना पेश कर रहा है। यही वजह है, लगातार पुलिस को कामयाबी मिल रही है। ताजा मामला सदर थाना का है।
Darbhanga News| चोरी की पांच मोबाइल के साथ दो अपराधी धराए
यहां, थानाध्यक्ष अमृत कुमार शाह (SHO Amrit Kumar Shah) की अगुवाई में सदर पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। दो अपराधियों (Two members of mobile thief gang arrested in Darbhanga) की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने चोरी की पांच मोबाइल इन अपराधियों के पास से बरामद करते हुए बड़ी सफलता पाई है।
Darbhanga News| SHO Amrit Kumar Shah की अगुवाई में गश्ती दल ने दबोचा
जानकारी के अनुसार, सदर अनुमंडल की सदर थाना की पुलिस थानाध्यक्ष अमृत कुमार शाह (SHO Amrit Kumar Shah) के नेतृत्व में दोनार भेलूक ढाल मिल के पास गश्ती पर थी। इसी दौरान वाहन चेकिंग का अभियान चल रहा था। इसी दौरान थानाध्यक्ष श्री शाह की नजर दो संदिग्धों पर पड़ी। तत्काल, गश्ती दल ने वाहन चेकिंग के क्रम में दोनों संदिग्धों को रोका। जैसे ही दोनों से पूछताछ हुई। इनके पास से पुलिस को चोरी गई कई मोबाइल हाथ लग गए।
Darbhanga News| बहादुरपुर और सदर के हैं दोनों अपराधी
जानकारी देते थानाध्यक्ष अमृत कुमार शाह (SHO Amrit Kumar Shah) ने बताया कि चोरी गई चार स्क्रीन टच मोबाइल के साथ एक बटन वाला मोबाइल इन अपराधियों के पास से बरामद किया गया है। वहीं, दो अपराधियों बहादुरपुर दिलावरपुर के दिनेश मंडल के पुत्र शिवम कुमार और सदर थाना के कटरहिया बांधीनमर के प्रमोद दास के पुत्र पप्पू कुमार को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।