Darbhanga News| Jale Police Station Attack News| ये दरभंगा पुलिस है। छोड़ेंगी नहीं…। जाले थाना पर हमले में दो और लोगों (Two Arrests) की गिरफ्तारी के बाद तय हो गया है। वोगस वोटिंग की कोशिश में धराए (Two more arrested in attack on Darbhanga police station) तीन महिलाओं समेत चार लोगों समेत उन्हें छुड़ाने वालों की अब खैर नहीं है।
the_ad id=”116701″]
Darbhanga News| Jale Police Station Attack News| पिछले दो दिनों में अब तक चार आरोपी की गिरफ्तारी
दरभंगा पुलिस चुन-चुनकर सबको खोज निकालेगी। इसके लिए एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी की सिटी एसपी शुभम आर्य की अगुवाई में बनी एसआईटी हर दिन थाना पर हमला करने वालों को गिरफ्तार कर रही है। पिछले दो दिनों में अब तक चार आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है।
Darbhanga News| Jale Police Station Attack News| घटना में संलिप्त दो अपराधी पहले ही बीती रात घर से गिरफ्तार
इस घटना में संलिप्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में विशेष अनुसंधान दल की ओर से वीडियो फुटेज के अवलोकन के बाद घटना में संलिप्त दो अपराधकर्मियों मो. तारिक अनवर उम्र 37 वर्ष पिता मो. हफीज इजहार ग्राम-मनसा थाना-जाले, जिला-दरभंगा, दूसरा, नूर नबी उम्र 25 वर्ष पिता-मो. जाकिर हुसैन ग्राम-गाजी मुहल्ला थाना-जाले को बीती 23 मई की रात में उनके घर से गिरफ्तार किया गया था।
Darbhanga News| Jale Police Station Attack News| घटना में संलिप्त अब ये दोनों चढ़े छापेमारी दल के हत्थे, ये अधिकारी थे दल में शामिल
अब, मो. शहनवाज आलम उम्र 32 वर्ष, पिता-मो.अब्दुल रहीम ग्राम-देवरा बंधौली थाना-जाले जिला-दरभंगा और दूसरा अप्राथमिकी आरोपी मो. इस्तेयाक उर्फ टुन्नु उम्र 52 वर्ष पिता- सफी अहमद ग्राम-छोटी महुली थाना जाले की गिरफ्तारी हुई है। इस छापेमारी दल में पुनि उदय शंकर अंचल पुलिस निरीक्षक, कमतौल, पुनि-सह-थानाध्यक्ष जाले थाना, पुनि-सह-थानाध्यक्ष, कमतौल थाना पंकज कुमार, पुनि-सह-थानाध्यक्ष, सिमरी वीरेंद्र चौधरी,पुनि-सह-थानाध्यक्ष, केवटी रंजीत शर्मा,पुनि-सह-थानाध्यक्ष, सिंहवाड़ा मनोज कुमार,पुनि-सह-थानाध्यक्ष, रैयाम थाना सूरज कुमार के साथ सशस्त्र बल,पुनि-अमित कुमार, तकनीकी कोषांग,सि-राम बाबू राय, तकनीकी कोषांग शामिल थे।
the_ad id=”116701″]
Darbhanga News| Jale Police Station Attack News| जहां, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा था, किसी को छोड़ेंगे नहीं।
जानकारी के अनुसार, जाले थाना पर बीस मई की देर रात हमला करने वालों की अब उल्टी गिनती शुरू है। थाना पर हमलाकर पुलिस के सामने से निकाल कर चार लोगों को ले जाना अब इन असामाजिक तत्वों को भारी पड़ने वाला है। जहां, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा था, किसी को छोड़ेंगे नहीं।
Darbhanga News| Jale Police Station Attack News| 24 प्राथमिकी नामजदों के विरूद्ध न्यायालय से वारंट
जानकारी के अनुसार, पुलिस प्रशासन की ओर से बताया गया है कि जाले थाना पर कुछ असमाजिक तत्वों की ओर से नाजायाज मजमा लगा कर जाले थाना में दर्ज बीस मई की कांड सं.103/24 धारा-419/420/171(डी) /171(एफ) भादवि के चार प्राथमिकी नामजद आरोपी को पुलिस अभिरक्षा से जबरदस्ती छुड़ाकर ले जाने के मामले में 24 नामजद एवं 130-140 अज्ञात लोगों के विरूद्ध जाले थाना कांड सं.-104/24 मई 21 को धारा-147/148/149/323/324/325/225/353/354(बी.)/504 भादवि अंकित किया गया। इस कांड में संलिप्त सभी नामजद 24 प्राथमिकी नामजदों के विरूद्ध न्यायालय से वारंट प्राप्त है।