back to top
1 जुलाई, 2024
spot_img

Darbhanga News| Kamtaul News| पेड़ का फसाद, उखड़ाने में हिंसक झड़प, बाल पकड़ा, जमीन पर पटका, पीटा, जेवरात, कैश लूटे, खून-खराबा, FIR

spot_img
spot_img
spot_img

Aanchal Kumari, कमतौल, देशज टाइम्स। Darbhanga News| Kamtaul News| पेड़ का फसाद, उखड़ाने में हिंसक झड़प, बाल पकड़ा, जमीन पर पटका, पीटा, जेवरात, कैश लूटे, खून-खराबा, FIR| बहन की बेटी को भी पीटा| जेवरात| कैश भी लूटे | फसाद की जड़ बना पेड़| इसको उखाड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर हिंसक झड़प में कई जख्मी हैं। मामला, पनिहारा गांव (Two parties clash over uprooting of trees in Darbhanga, fight, FIR) का है। जहां, बीती पचीस जून की रात जमकर मारपीट हुई है।

Darbhanga News| Kamtaul News|आम के पेड़ उखाड़ने को लेकर मारपीट

पनिहारा गांव में आम के पेड़ उखाड़ने को लेकर मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर एफआईआर दर्ज कराई है। एक पक्ष के अब्दुल राजिक की पत्नी हुसन बानो बेगम ने मो. तौफीक और बदरी आलम पर मारपीट कर जख्मी करने की बात कही है। साथ ही एक हजार नकदी समेत तीस हजार के जेवरात छीन लेने का आवेदन और एफआईआर कराया है।

Darbhanga News| Kamtaul News| 24 जून को दोनों नामजद आम के पेड़ को उखाड़ कर ले जा रहे थे।

वहीं, जानकारी के अनुसार,24 जून को दोनों नामजद आम के पेड़ को उखाड़ कर ले जा रहे थे। मना करने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। बचाने आई बहन की बेटी के साथ भी मारपीट की। गले से सोने की चेन छीन लिए। कान से टॉप और नकदी एक हजार लेकर चले गए।

Darbhanga News| Kamtaul News| रात 9 बजे ये हुआ

इधर, दूसरे पक्ष की मानें तो बदरे आलम की पत्नी अफसाना खातून ने भी अब्दुल राजी, हुसन बानो सहित तीन को नामजद कर एफआईआर दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, मामला पचीस जून की रात का है। जहां, करीब नौ बजे सभी गाली गलौज कर रहे थे. मना करने पर बाल पकड़ कर जमीन पर पटक दिया। मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। 55 हजार के सोने व चांदी के गहने छीन लिए. जाते जाते केस में फंसा देने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Madhubani की बेटी, Darbhanga की बहू....अब मैं मर रही हूं मुझे इंसाफ नहीं मिला... महिला की मिली संदिग्ध लाश, सड़क पर कोहराम, बवाल, लाश के साथ सड़क जाम@Video Viral
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें