
बेनीपुर में देर रात दो सड़क हादसे, तीन लोग गंभीर – DMCH रेफर। बेनीपुर में कोहराम! बाइक-टक्कर और बचाव में हादसा। जयंतीपुर चौक और मझौरा पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे, घनश्यामपुर और कुशेश्वरस्थान के युवकों समेत तीन लोगों की हालत नाज़ुक। DMCH भेजे गए तीनों घायल– बेनीपुर में रातभर सड़क हादसों से दहशत@सतीश चंद्र झा, बेनीपुर-दरभंगा देशज टाइम्स।
बेनीपुर में देर रात दो अलग-अलग सड़क हादसे, कुशेश्वरस्थान
व घनश्यामपुर के दो युवकों समेत 3 लोग घायल, DMCH रेफर
बेनीपुर अनुमंडल (दरभंगा, बिहार), देशज टाइम्स। मंगलवार की देर रात बेनीपुर अनुमंडल क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसे (Road Accidents in Darbhanga) में कुल तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों को बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (DMCH, Darbhanga) रेफर कर दिया गया।
सड़क हादसे बिहार में लगातार चिंता का विषय बने हुए हैं। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार हर साल हजारों लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं या गंभीर रूप से घायल होते हैं।
पहला हादसा: जयंतीपुर चौक पर टक्कर
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पहला हादसा बेनीपुर-बिरौल पथ के जयंतीपुर चौक पर हुआ।सुशील राय और पवन कुमार राम, दोनों कोर्थू (घनश्यामपुर थाना क्षेत्र) के निवासी हैं। देर रात वे बाइक से जा रहे थे, तभी अचानक सामने से आ रहे वाहन को बचाने के क्रम में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर गिर गई। दोनों को गंभीर चोटें आईं।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत दोनों को उठाकर बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। यहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए दोनों को डीएमसीएच, दरभंगा रेफर कर दिया।
दूसरा हादसा: मझौरा पेट्रोल पंप के पास
दूसरी घटना बेनीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग के मझौरा पेट्रोल पंप के समीप हुई। यहां कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के वेर गांव निवासी शफी अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, देर रात शफी अहमद सड़क पार कर रहे थे। उसी दौरान तेज गति से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा तब हुआ जब बाइक सवार ने सड़क पर अचानक आए एक वृद्ध राहगीर को बचाने की कोशिश की।
स्थानीय लोगों ने तत्काल शफी अहमद को उठाकर बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें भी गंभीर स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
दोनों मामलों की सूचना बेनीपुर थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दोनों सड़कों पर स्ट्रीट लाइट की कमी, तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही, और सड़क पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी अक्सर हादसों की वजह बनती है।