दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। लहेरियासराय थाना की पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाई हैं। इसमें वार्ड 31 के कमरूजमा एवं मो टुन्ना का नाम शामिल है।
लहेरियासराय थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने पुष्टि करते हुए कहा कि मुहर्रम के दौरान खेल को लेकर इन लोगों ने जनरेटर के स्टाफ के साथ मारपीट की है। इस मामले को लेकर मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारी रुस्तम कुरेशी ने थाना में आवेदन देकर एक अज्ञात समेत दो को नामजद करते हुए थाना में आवेदन दिया था।
इस मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि कमरूल जमा शराब बेचने के मामले में आरोपी भी है। वही टुन्ना ने पूर्व में डब्बू खां पर गोली चलाई थी। उन्होंने कहा कि ये दोनों बदमाश हैं। दोनों पर कार्रवाई की जा रही है।