back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga के Hanumannagar में दो युवकों की डूबने से मौत, JCB की खुदाई से बने गढ्ढे में दोनों मामा-भांजा गए थे नहाने, डूबे

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा के हनुमाननगर से बड़ी खबर है जहां बिशनपुर थानाक्षेत्र के डीहलाही गांव के कुम्हरा चौर में गुरुवार की शाम जेसीबी की खुदाई से बने गढ्ढे में डूबकर दो युवकों की मौत हो गई है। मौत की खबर से पूरे गांव में कोहराम मचा है। वहीं, हर कोई शोक में डूब गया है।

जानकारी के अनुसार, डूबकर मरने वालों की पहचान डीहलाही निवासी रामबालक दास के पुत्र बीस वर्षीय अविनाश कुमार दास और इसी गांव निवासी कृपाल दास के नाती उन्नीस वर्षीय मोहित कुमार दास के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि मोहित बरहेता निवासी घूरन दास का पुत्र था जो अपने ननिहाल में छुट्टियां मनाने आया था।

ग्रामीणों ने देशज टाइम्स को बताया कि गर्मी और उमस के कारण दोनों युवक नहाने के लिए जेसीबी के गड्‌डे में चले गए। दरअसल, जेसीबी से खुदाई के बाद अगल बगल की मिट्‌टी हमेशा उस पानी में बहती रहती है। इस वजह से इसका थाह लगाना आसान नहीं होता।

ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक आपस में मामा और भांजा थे। दोनों  घर से कुछ दूर पर जेसीबी की खुदाई से बने गड्ढे में प्राकृतिक रूप से सतह से छूटे पानी में छलांग लगा दी।

दोनों युवकों के अंदाज़ से ज्यादा पानी गड्ढे में था। अपने आप को डूबता देखकर दोनों युवक ने शोर मचाया। आसपास के लोग जब तक सहायता के लिए पहुंचते तब तक देर हो चुकी थी।

देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सबों ने मिलकर दोनों को पानी से बाहर निकाला। तत्काल लेकर दोनों को आनन-फानन में डीएमसीएच पहुंचाया।

लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डीएमसीएच पहुंचते ही डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ कैलाश चौधरी ने दोनों युवकों को मरणासन्न अवस्था

में एंबुलेंस से दरभंगा इलाज के लिए भेजे जाने की पुष्टि की है। लेकिन, ग्रामीणों के मुताबिक दोनों युवक की मौत हो चुकी है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -