दरभंगा के हनुमाननगर से बड़ी खबर है जहां बिशनपुर थानाक्षेत्र के डीहलाही गांव के कुम्हरा चौर में गुरुवार की शाम जेसीबी की खुदाई से बने गढ्ढे में डूबकर दो युवकों की मौत हो गई है। मौत की खबर से पूरे गांव में कोहराम मचा है। वहीं, हर कोई शोक में डूब गया है।
जानकारी के अनुसार, डूबकर मरने वालों की पहचान डीहलाही निवासी रामबालक दास के पुत्र बीस वर्षीय अविनाश कुमार दास और इसी गांव निवासी कृपाल दास के नाती उन्नीस वर्षीय मोहित कुमार दास के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि मोहित बरहेता निवासी घूरन दास का पुत्र था जो अपने ननिहाल में छुट्टियां मनाने आया था।
ग्रामीणों ने देशज टाइम्स को बताया कि गर्मी और उमस के कारण दोनों युवक नहाने के लिए जेसीबी के गड्डे में चले गए। दरअसल, जेसीबी से खुदाई के बाद अगल बगल की मिट्टी हमेशा उस पानी में बहती रहती है। इस वजह से इसका थाह लगाना आसान नहीं होता।
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक आपस में मामा और भांजा थे। दोनों घर से कुछ दूर पर जेसीबी की खुदाई से बने गड्ढे में प्राकृतिक रूप से सतह से छूटे पानी में छलांग लगा दी।
दोनों युवकों के अंदाज़ से ज्यादा पानी गड्ढे में था। अपने आप को डूबता देखकर दोनों युवक ने शोर मचाया। आसपास के लोग जब तक सहायता के लिए पहुंचते तब तक देर हो चुकी थी।
देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सबों ने मिलकर दोनों को पानी से बाहर निकाला। तत्काल लेकर दोनों को आनन-फानन में डीएमसीएच पहुंचाया।
लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डीएमसीएच पहुंचते ही डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ कैलाश चौधरी ने दोनों युवकों को मरणासन्न अवस्था
में एंबुलेंस से दरभंगा इलाज के लिए भेजे जाने की पुष्टि की है। लेकिन, ग्रामीणों के मुताबिक दोनों युवक की मौत हो चुकी है।