दरभंगा में स्वीफ्ट कार से उतारकर दो युवकों की जमकर-निर्मम पिटाई, सिर फटा, गुप्तांग पर वार!घात लगाए बदमाशों ने स्वीफ्ट कार रोकी, दो युवकों को बुरी तरह पीटा – सिर व गुप्तांग पर वार।@जाले-दरभंगा,देशज टाइम्स।
जाले में घात लगाकर हमला! लोहे की रॉड से कार रोकी
लोहे की रॉड से हमला! दो युवक कार से उतारे, सिर फाड़कर गुप्तांग पर मारा – बेनीपट्टी से लौट रहे थे युवक, बीच रास्ते पर हमला – सिर फाड़ा, बुरी तरह से घायल। जाले में घात लगाकर हमला! लोहे की रॉड से कार रोकी, फिर युवकों को मारकर किया लहूलुहान।दोस्तों के साथ लौट रहे थे घर, जाले में हुआ खौफनाक हमला – गहरी साजिश की आशंका!@जाले-दरभंगा,देशज टाइम्स।
अतरवेल-जाले मार्ग में स्वीफ्ट कार से उतारकर मारपीट
जाले, देशज टाइम्स। अतरवेल-जाले मार्ग में मंगलवार को ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत के कदम चौक व बजरंगी चौक के बीच रतनपुर निवासी बैद्यनाथ ठाकुर का 24 वर्षीय पुत्र सोमनाथ ठाकुर व मनोज ठाकुर के पुत्र नीलमणि ठाकुर को स्वीफ्ट कार से उतारकर मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया।
इलाज के सीएचसी जाले ले गए
जानकारी के अनुसार, तत्काल वहां पहुंचे लोगों ने दोनों को इलाज के सीएचसी जाले ले गए जहां उनका मौके पर उपस्थित चिकित्सकों ने समुचित इलाज कर छुट्टी दे दी। परिजनों ने बताया कि दोनों युवक सीमावर्ती जिला मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के लड्डूगामा गांव से रतनपुर लौट रहे थे।
परिजनों ने देशज टाइम्स को बताया
परिजनों ने देशज टाइम्स को बताया कि कदम चौक और बजरंगी चौक के बीच पूर्व से घात लगाए लोगों ने पहले लोहे रॉड चलाकर कार पर हमला कर उसे रोकवाया। इसके उपरांत दोनो युवक को कार से उतारकर मारपीट करने लगा। इसमें सोमनाथ का सिर फट गया। वहीं नीलमणी के गुप्तांग पर पैर से मारकर घायल कर दिया।