Darbhanga News | Biraul News | जमीनी खून के चांद, सितारे…देकलीधाम में चाचा मो. मुश्ताक की हत्या से सनसनी है। बिरौल थाना क्षेत्र के देकुली जगरनाथपुर पंचायत स्थित दहमाया गांव में भतीजे ने आपसी भूमि विवाद में चाचा की हत्या कर दी। जहां इस घटना को लेकर गांव के लोगों के बीच आक्रोश है। सनसनी भी फैल गई है।
Darbhanga News| Biraul News| भतीजा चांद, सितारे ने गुस्से में आकर धक्का,मुक्की
जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार की देर शाम लगभग 8 बजे की है। जहां भूमि विवाद को लेक सहोदर भाई आपस में लड़ाई, झगड़ा करते देख मामला सुलझाने गए चाचा 50 वर्षीय मुस्ताक को भतीजा मो. चांद, मो. सितारे ने गुस्से में आकर धक्का,मुक्की कर दिया। इस दौरान धक्का,मुक्की किये जाने पर संयोग वश मृतक मुस्ताक सड़क पर गिर गया.गिरते ही मस्तिष्क में गम्भीर चोटे लग जाने से वे बेहोश गया.
Darbhanga News| Biraul News| बहेड़ी पीएससी में मौत
इसको देख परिजनों ने मुश्ताक को आनन फानन में इलाज के लिये बहेड़ी पीएससी ले जाया गया,जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार घटना का कारण मृतक के भतीजे मो चांद व पत्नी एवं चांद के छोटे भाई मो सितारे निर्मित मकान को लेकर बड़े भाई मो इरफान से झंझट हो रहा था.
Darbhanga News| Biraul News| तीनों भाइयों को समझाने में गई चाचा की जान
मामला आगे बढ़ते देख चाचा मुश्ताक वापस में लड़ रहे तीनों भाइयों को जैसे ही समझाने, बुझाने गया,कि, इसी बीच नतीजे चांद, सितारे एवं अन्य इसका परिजनों को गुस्से में आकर धक्का मुक्की कर दिया.इस दौरान वह नीचे सड़क पर गिर गया.जहा उसके मस्तिष्क में गम्भीर चोट लग जाने से उसकी मौत गयी. इसके बाद परिजनों ने शव को घर ले आया.
Darbhanga News| Biraul News| पुलिस ने शव जब्त कर
इधर सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये डीएमसीएच भेज दिया. घटना के दूसरे दिन बुधवार को डीएमसीएच से पोस्टमार्टम कराकर शव घर पहुंचते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। बताया जाता है कि हत्या के आरोपित मो चांद एवं सितारे मंगलवार को वापसी घर बंटवारा को लेकर उत्पन्न विवाद को लेकर बेंगलुरु से घर आया था।
Darbhanga News| Biraul News| थानाध्यक्ष अमित लाल बर्मन ने बताया
जहां देर शाम मंगलवार को घटना घटित हो गयी। इस मामले में पुलिस ने मो चांद, सितारे समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। वही शव को कब्रिस्तान में दफना दिया गया। इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों को रोरोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे पत्नी चार पुत्र को छोड़ बसा। इधर थानाध्यक्ष अमित लाल बर्मन घटना की पुष्टि करते हुए आगे की कार्रवाई किये जाने की बात कही।