back to top
27 दिसम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga News: कृष्ण की बांसुरी, राधा का नृत्य, प्रेम की धुन में थिरका UNESCO Club का राधा-कृष्ण

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News: कृष्ण की बांसुरी, राधा का नृत्य, प्रेम की धुन में थिरका UNESCO Club का राधा-कृष्ण। जहां, यूनेस्को क्लब दरभंगा की ओर से अंतर विद्यालय राधा-कृष्ण नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन दरभंगा प्रेक्षागृह, लहेरियासराय में किया गया।

मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता, लाॅ एंड ऑर्डर राकेश रंजन

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दरभंगा के अपर समाहर्ता, लाॅ एंड ऑर्डर राकेश रंजन थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं मंचासीन क्लब के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालयी विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि का स्वागत डॉ. बीके मिश्रा, विनोद कुमार पंसारी और कार्यक्रम के संयोजक डॉ.आरबी खेतान ने

मुख्य अतिथि का स्वागत क्लब के संरक्षकों डॉ. बीके मिश्रा, विनोद कुमार पंसारी और कार्यक्रम के संयोजक डॉ. आरबी खेतान ने पाग, चादर और मोमेंटो प्रदान कर किया। अपने स्वागत उद्बोधन में डाॅ.आरबी खेतान ने अतिथियों, विभिन्न विद्यालयों के निदेशक, प्राचार्य, प्रतिनिधि, उपस्थित क्लब के सभी सदस्यों सहित सभी प्रतिभागियों का अभिनंदन करते सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें:  कमतौल नगर पंचायत के development का blue print तैयार

क्लब के संरक्षक विनोद कुमार पंसारी ने क्लब की गतिविधियों पर चर्चा और विमर्श को आगे बढ़ाया

सभा को संबोधित करते हुए क्लब के संरक्षक विनोद कुमार पंसारी ने क्लब की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं, डॉ.बी के मिश्रा ने अपने संबोधन में कार्यक्रम के आयोजन पर उद्गार व्यक्त किया।

क्लब के सदस्य हीरा कुमार झा और रिंकू कुमार झा के संयुक्त संचालन में 20 स्कूलों के 150 प्रतिभागियों ने लिया भाग

क्लब के सदस्य हीरा कुमार झा और रिंकू कुमार झा के संयुक्त संचालन में आयोजित कार्यक्रम में कुल बीस विद्यालयों के 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति काफी मनमोहक थी, एक से बढ़कर एक प्रस्तुति थी, जिससे निर्णायकों को निर्णय देने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के शातिर चोर, पकड़ से बाहर

दरभंगा पब्लिक स्कूल प्रथम, पब्लिक स्कूल बेला द्वितीय और पब्लिक स्कूल को मिला प्रतियोगिता में तीसरा स्थान

प्रतियोगिता के समूह-ए (जूनियर) में दरभंगा पब्लिक स्कूल, दिल्ली मोड़-प्रथम, पब्लिक स्कूल बेला- द्वितीय और पब्लिक स्कूल, लालबाग-तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं समूह-बी (सीनियर) में दरभंगा पब्लिक स्कूल, दिल्ली मोड़-प्रथम, पब्लिक स्कूल, बेला – द्वितीय और संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल, रामबाग-तृतीय स्थान प्राप्त किया।

नीलम पंसारी आदि

सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किया गया। साथ ही, सभी विजेताओं को समापन समारोह के मुख्य अतिथि करूणानिधि प्रसाद मौर्य के हाथों ट्राॅफी, प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतिभागी विद्यालयों से 6-8 प्रतिभागियों का शामिल होना अपने आप में विजेता घोषित करता है। हार जीत प्रतियोगिता का हिस्सा है। इससे प्रभावित हुए बिना जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहना है।

नीलम पंसारी आदि

कार्यक्रम के सफल आयोजन में क्ल्ब के राघवेंद्र कुमार, ललित खेतान, शमीम हैदर, डॉ. एमएच खान, डॉ. बी बी शाही, डॉ.आर एन पी सिन्हा, रतन खेड़िया, राज कुमार मारीवाल, सिधु मल, मधु रंजन, अमन पाठक, अमरनाथ साह, बिनोद कुमार, दीपक सिन्हा, डॉ. मनीष कुमार प्रसाद, विशाल गौरव, एस एच अली, डॉ शारिक हुसैन, डॉ अल्का द्विवेदी, लता खेतान, डॉ. मिनी प्रियदर्शिनी, मीनाक्षी पाठक, नीलम पंसारी आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga का happy birthday मनाएंगे रंगारंग, गाएंगे, नाचेंगे और क्या...
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें