राम की पगडंडी पर अब सीता की छाया, 882 करोड़ की श्रद्धा – पुनौराधाम में बन रहा है आस्था का अगला तीर्थ! 8 अगस्त को मां जानकी मंदिर की आधारशिला रखेंगे Union Home Minister Amit Shah…जय मैथिली धरणी सुता, सिया जनकतनया जानकी…दरभंगा। माता जानकी के सम्मान में मिथिला को ऐतिहासिक सौगात मिलने जा रही है। देश के गृह मंत्री अमित शाह 8 अगस्त को सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम में भव्य जानकी मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन करेंगे। इस मंदिर का निर्माण 882 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा, जिससे मिथिला की धार्मिक विरासत को देश-विदेश में पहचान मिलेगी।
मिथिला के सम्मान का क्षण
माता सीता (जानकी) न सिर्फ मिथिलावासियों की आस्था का केंद्र हैं, बल्कि सनातन धर्म के लिए भी प्रेरणा का स्रोत हैं। पुनौराधाम वही पावन भूमि है जहां माता सीता का जन्म हुआ माना जाता है। भूमि पूजन की इस ऐतिहासिक घोषणा से पूरे मिथिला में उत्साह और गर्व का माहौल है।
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने जताया आभार
दरभंगा सांसद और लोकसभा में भाजपा के सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने गृह मंत्री द्वारा भूमि पूजन किए जाने की घोषणा को “मिथिला की सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण रखने की दिशा में ऐतिहासिक कदम” बताया।
उन्होंने कहा—
“अयोध्या में राम मंदिर के बाद अब जानकी मंदिर का निर्माण सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की वापसी का प्रतीक है। यह कदम निश्चित ही मिथिला के सम्मान को देश और विदेश में स्थापित करेगा।“
पार्टी नेतृत्व से हुई बात, दो बार गए पुनौराधाम
डॉ. ठाकुर ने बताया कि वे स्वयं पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर दो बार पुनौराधाम जाकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जानकी मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों से मिले और मंदिर निर्माण को लेकर विस्तृत जानकारी पार्टी को दी।
रामराज्य की ओर कदम
उन्होंने इसे अमृतकाल की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।
“पहले अयोध्या में श्रीराम मंदिर, अब जानकी मंदिर निर्माण – ये दोनों मिलकर रामराज्य की परिकल्पना को साकार कर रहे हैं। यह सिर्फ मिथिला ही नहीं, पूरे देशवासियों के लिए गर्व की बात है।”