Darbhanga News| UP की चांदनी…Darbhanga के विकास ने प्रेम जाल में फंसाया, कोर्ट में रचाई शादी, फिर मांगने लगा दहेज…पीटा, घर से निकाला, अब? दरभंगा महिला थाना की फरियादी। त्वरित एक्शन। जहां, प्रेम जाल में फंसी,कोर्ट मैरेज की फरेब में फंसी, असल जीवन में शादी से इनकार करता प्रेमी सह पति की कुचक्र में पैसे लुटाती आखिरकार चांदनी का जीवन वहां जाकर ठहर गया, जहां महिला थाना की आस ने उसे विश्वास की नई डोर में बांधते, फरेबी पति को गिरफ्तार कर लिय है।
Darbhanga News| यूपी की रहने वाली हैं चांदनी,उसे पहले दरभंगा बुलाया फिर
चांदनी मूलत: उत्तर प्रदेश राज्य की लखनऊ जिले के निशादगंज थाना क्षेत्र के निशादगंज की रहने वाली स्व. केसर सिंह की बेटी है। पति बने दरिंदे विकास कुमार की गिरफ्तारी से थोड़ी राहत में चांदनी का जीवन ही विकास ने नरक बना दिया था। जहां, प्रेम की अगन में उसे पहले दरभंगा बुलाया फिर उसके साथ हर हदें पार कर दी। जहां चांदनी की लाचारी…पढ़िए पूरी खबर
Darbhanga News| शादी से इनकार करने के बाद युवती महिला थाना पहुंची
जानकारी के अनुसार, पत्नी के साथ मारपीट कर घर से निकलने के मामले में महिला थाना की पुलिस ने आरोपी पति विकास कुमार गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उत्तर प्रदेश की रहने वाली दलित परिवार की युवती को प्रेम जाल में फंसा कर दरभंगा बुलाया फिर बारी बारी से 4.50 हजार रुपए लिए। शादी से इनकार करने के बाद युवती महिला थाना पहुंची थी, जहां 31 मार्च 2024 को युवती के परिवार वालों एवं अन्य लोगों के दबाव में कोर्ट मैरिज की।
Darbhanga News| शादी के बाद से दहेज के रूप में रुपए की मांग करने लगा
शादी के बाद से दहेज के रूप में रुपए की मांग करने लगा। रुपया नहीं देने पर युवती के साथ मारपीट पर उतारू हो गए। मारपीट की घटना को लेकर कई बार महिला थाना गई। लेकिन महिला थाना की ओर से पारिवारिक सुलह करने की नसीहत देती रही।
Darbhanga News| दहेज के रूप सामने आई बड़ी डिमांड
चांदनी कुमारी ने महिला थाना को दिए आवेदन आरोप लगाया है कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र आर एस टैंक नवटोलिया निवासी उपेंद्र साह के पुत्र विकास कुमार ने नौकरी कर रही पत्नी को नौकरी भी छुड़वा दिया। चांदनी कुमारी ने पति विकास कुमार, ससुर उपेंद्र साह,सास बबीता देवी, पति के बड़े भाई विशाल कुमार सहित पति के बहनोई सुजीत कुमार दहेज के रूप में पैसे की मांग कर रहे हैं। नहीं देने पर मारपीट और जाति सूचक गाली गलौज करने की भी आरोप लगाई है।
Darbhanga News| महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया
महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद हीं महिला थाना की पुलिस ने रविवार की देर शाम आरोपी पति विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।