दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यालय में वहां अवैध रूप से काम कर रहे लोगों के बीच काफी हो हंगामा एवं गाली-गाली गलौज हुई। कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। इस बाबत जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार ने लहेरियासराय थाना पर आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है।
उन्होंने दिये आवेदन में कहा है कि लहेरियासराय थाना के दुमदुमा निवासी मुजफर खां के पुत्र राशिद खां ऑफिस में आकर नाजायज रूप से काम कराने को लेकर दबाव बना रहे थे जिसे करने से आफिस के लोगों ने मना कर दिया।
इसके बाद भी उसने काम करने के लिये दबाव बनाया और धमकी दी। यही नहीं वह मारपीट पर उतारू हो गया।
जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश का कहना है कि यह व्यक्ति दलाली करता है। और, कार्यालय में आकर दबाव बनाता है। इससे सरकारी कार्यों में बाधा में पहुंचती है।
लहेरियासराय थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने कहा कि जिला परिवहन पदाधिकारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है। वैसे इतना जान लीजिए, दरभंगा जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय में दलाली कोई नई बात नहीं, अर्से पुरानी है। बस यह एक बानगी है…लोग यही कह रहे। इतना समझ लीजिए…बात ना करके, इक FIR से मोहब्बत (दलाली) खत्म नहीं होगी…। इसके लिए सक्रिय और लगातार दलालों पर चौतरफा कार्रवाई करने की जरूरत है। वैसे, एक एफआईआर भी, शुरूआत जरूर है।