back to top
⮜ शहर चुनें
जनवरी, 1, 2026

Darbhanga News| दरभंगा की समृद्ध का हरियाली खोलेगा द्वार

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

Darbhanga News| दरभंगा की समृद्ध का हरियाली खोलेगा द्वार। जहां, मिथिला वन प्रमंडल, दरभंगा की ओर से सोमवार को जिलास्तरीय “75वां वन महोत्सव” का आयोजन किया गया। महिला औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र, रामनगर में पर्यावरण संरक्षक पौध को जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा के बीच इसे सामाजिक सरोकार से जोड़ने पर जोर दिया गया। मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि सिटी एसपी शुभम आर्य, मुख्य अतिथि नगर विधायक संजय सरावगी शामिल हुए। महोत्सव के दौरान कई जीविका दीदी, विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, कई किसान, विभिन्न सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों ने अपनी सहभागिता से महोत्सव के सहारे हरियाली समृद्ध का द्वार खोल दिया।

- Advertisement -

Darbhanga News| शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विधायक संजय सरावगी, विशिष्ट अतिथि सिटी एसपी शुभम आर्य

जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विधायक संजय सरावगी, विशिष्ट अतिथि सिटी एसपी शुभम आर्य, जिला परिषद की अध्यक्ष सीता देवी, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य ने संयुक्त दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण केंद्र की छात्राओं ने स्वागत गान और पर्यावरण गीत प्रस्तुत कर जीवन को हरित लालिमा से जोड़ने की अपील की।

- Advertisement -

Darbhanga News| जलवायु परिवर्तन, सुखाड़-बाढ़

मौके पर विधायक संजय सरावगी ने “वन महोत्सव एवं पर्यावरण संरक्षण में आमजनों की भागीदारी” के विभिन्न अवयवों एवं व्यवहारिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने जलवायु परिवर्तन, सुखाड़-बाढ़ तथा अन्य पर्यावरणीय समस्याओं की परिस्थितियों में पौधारोपण के महत्त्व को समझाया।

- Advertisement -
यह भी पढ़ें:  Darbhanga Ghanshyampur News: गलमा धाम में त्रिरात्रि यज्ञ का दिव्य समापन, गूंजी भक्ति की धारा

Darbhanga News| नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने कहा

नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने वनों की आवश्यकता और हरियाली बढ़ाने पर बल दिया। महिला औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य ने विभिन्न शिक्षण संस्थानों को हरा-भरा बनाने का आग्रह किया। साथ ही, आवश्यक सहयोग का आश्वासन भी दिया।

Darbhanga News|अधिक से अधिक पौध लगाने को प्रेरित

जिला परिषद अध्यक्ष सीता देवी ने आम लोगों को अधिक से अधिक पौधा लगाने को प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त वन प्रमंडल पदाधिकारी ने उपस्थित जैव विविधता प्रबंधन समितियों, किसानों, छात्र-छात्राओं एवं जीविका दीदियों की पर्यावरण संरक्षण के महाभियान में उनकी भूमिका के विषय पर अधिक बल दिया। साथ ही, सभी से बृहत् पैमाने पर पौध लगाने की अपील की। इस कार्य में मिथिला वन प्रमंडल, दरभंगा की ओर से सभी आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया गया। कहा गया, जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत संचालित विभिन्न योजनाएं यथा कृषि वानिकी योजना, मुख्यमंत्री निजी पौधशाला योजना से आम लोगों को लाभ मिले, इसपर ध्यान देने की जरूरत है।

Darbhanga News| 200 से अधिक हितधारकों को मिले पौध

साथ ही, पीएम मोदी की ओर से शुरू अभियान “एक पेड़ मां के नाम” के तहत सम्मानित अतिथिगणों को एक-एक पौधा भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त सम्मानित अतिथिगणों की ओर से इस कार्यक्रम में शामिल 200 से अधिक विभिन्न हितधारकों को पौधा वितरित किया गया। इन पौधों को अपने घर में लगाने एवं संरक्षित करने का आग्रह किया गया।

Darbhanga News| अर्जुन प्रसाद गुप्ता का धन्यवाद

कार्यक्रम के समापन पर अर्जुन प्रसाद गुप्ता ने वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, सभी सम्मानित अतिथिगणों, उपस्थित व्यक्तियों और मीडिया कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी सम्मानित अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं की ओर से प्रशिक्षण केंद्र परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतिभागियों के अतिरिक्त मिथिला वन प्रमंडल के अन्य वनकर्मी-वनरक्षी एवं वनपाल भी मौजूद थे।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

जनवरी 2026 में बेस्ट Phones Under Rs 10000: बजट में दमदार फीचर्स की तलाश

Phones Under Rs 10000: स्मार्टफोन बाजार में हर बजट सेगमेंट में कंपनियों के बीच...

बॉलीवुड की ‘आग’ से ‘सरफरोश’ तक, 49 साल की हुईं Sonali Bendre Happy BirthDay: फिल्मी सफर और निजी जिंदगी के अनसुने पहलू

Sonali Bendre: कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो वक़्त के साथ धुंधले नहीं पड़ते,...

Vidya Balan Happy BirthDay News: विद्या बालन की कहानी: बॉलीवुड के परदे पर बदलती महिला किरदारों की तस्वीर

Vidya Balan News: बॉलीवुड की चमकती दुनिया में कुछ सितारे ऐसे होते हैं जो...

मधुबनी न्यूज़: अरेर में अनियंत्रित ऑटो पलटने से छह माह की बच्ची की दर्दनाक मौत, मां की हालत गंभीर

मधुबनी न्यूज़: नियति का क्रूर खेल, सड़क पर बिछी जिंदगी की डोर। एक मां...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें