Darbhanga News | Biraul News | बिरौल में हादसे के बाद, जहां एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, पुलिस पर ग्रामीणों का गुस्सा उतारना महंगा पड़ गया है। इस मामले में @15 लोगों को अब तक Arrest कर लिया गया है। बाकी Biraul Police के रडार हैं जहां…
Darbhanga News| बलराम पासवान की मौत पर उबले लोगों पर अब उबल रही पुलिस
बिरौल के सुपौल-कुशेश्वरस्थान मुख्य पथ न्यू पेटोल पंप के समीप बुधवार को सड़क हादसे में हांटी निवासी बलराम पासवान की मौत हो गई थी। मौत से आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था। इस मामले में आज बिरौल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जहां अन्य…।
Darbhanga News| 45 नामजद और 200 से 300 अज्ञात हैं Biraul Police के रडार पर
वहीं, बिरौल पुलिस ने 45 लोगों नामजद एवं 200 से 300 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। अन्य नामजद किये गये लोगों की गिरफ्तारी करने के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि आक्रोशित लोगों ने हांटी में सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन कर रहे थे।
Darbhanga News| ये उल्लंधन ये दुर्व्यवहार पड़ेगा बहुत भारी
इस दौरान जाम स्थल पर पहुंची पुलिस पर भी आक्रोशित लोग पथराव करने लगे। इतना ही नहीं, महिला पुलिस के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार करने, लोक सभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू के बाबजूद इसका उलंघ्घन किये जाने समेत कई आरोप प्राथमिकी दर्ज में है।
Darbhanga News| थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मन ने बताया
इधर थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मन ने पुलिस पर पथराव करने मे शामिल 15 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजेने तथा 45 लोगों को नामजद व 200 से 300 तक अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अन्य लोगों की गिरफ्तारी के छापेमारी जगह -जगह की जारी रही है।
Darbhanga News| मौत कैसे हुईं, खुल गया राज, सिर्फ हादसा…
पुलिस के अनुसार मृतक बलराम पासवान की मौत बाइक से जा रहे ऑटो से टकराने से गुजर रही कैदी वाहन की चपेट में आ जाने से उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी। वहीं, एक युवक जख्मी हो गया था। इसका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है।