back to top
8 नवम्बर, 2024
spot_img

सिंहवाड़ा, मनीगाछी, जाले, दरभंगा सदर, बेनीपुर में कुंओं का नहीं हो सका अभी तक Verification, बिफरे DM Rajeev Roshan, कहा-सीओ करें चिन्ह्ति तालाबों और कुंओं का जल्द सत्यापन, पोर्टल पर करें अपलोड

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

रभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन (DM Rajeev Roshan) की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली अभियान के अन्तर्गत 11 अनुषंगी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी।

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 05 एकड़ से अधिक की जल संरचनाएं 174 से बढ़ाकर 182 कर दिया गया है। लघु सिंचाई के अभियंता ने बताया कि जिन 08 संरचनाओं को जोड़ा गया है, उनमें 10 फीट पानी है। जिसके कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा है।

बताया गया कि ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 279 जल निकायों का जीर्णोद्धार करवाया गया है।48 तालाब बचे हुए हैं। जिलाधिकारी श्री रौशन ने 02 सप्ताह में इस कार्य को पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया।सिंहवाड़ा, मनीगाछी, जाले, दरभंगा सदर, बेनीपुर में कुंओं का नहीं हो सका अभी तक Verification, बिफरे DM Rajeev Roshan, कहा-सीओ करें चिन्ह्ति तालाबों और कुंओं का जल्द सत्यापन, पोर्टल पर करें अपलोड बताया गया कि जिले में 119 आहर हैं, उनमें से 92 में कार्य करवाया गया है, कुल-186 पईनों में से 183 पर कार्य कराया गया है, जिनमें से 110 पर कार्य पूर्ण हो गया है। लघु जल संसाधन विभाग द्वारा 07 जल संरचनाओं में कार्य कराया गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Elections: 10 विधानसभा सीटों के EVM शिवधारा बाजार समिति के स्ट्रॉन्ग रूम में ' सीलबंद ', मतगणना तक Three-tier security!

अतिक्रमण वाले तालाबों के संबंध में निर्देशित किया गया कि जिन तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराना है और उनमें से जो तालाब अभी भी अतिक्रमण मुक्त नहीं हुए हैं, उन तालाबों को एक सप्ताह के अन्दर अतिक्रमण मुक्त कराएं।

बैठक में निदेशित किया गया कि सभी अंचलाधिकारी चिन्ह्ति तालाबों एवं कुंआ का सत्यापन कर लेंगे। अभी भी अंचलाधिकारी स्तर पर 370 कुंआ का सत्यापन लंबित है। निर्देशित किया गया कि कुआं का सत्यापन करते हुए उन्हें पोर्टल पर अपलोड करा दिया जाए। खासकर के सिंहवाड़ा, मनीगाछी, जाले, दरभंगा सदर, बेनीपुर में सत्यापन का कार्य लंबित बताया गया।

सिंहवाड़ा, मनीगाछी, जाले, दरभंगा सदर, बेनीपुर में कुंओं का नहीं हो सका अभी तक Verification, बिफरे DM Rajeev Roshan, कहा-सीओ करें चिन्ह्ति तालाबों और कुंओं का जल्द सत्यापन, पोर्टल पर करें अपलोड पीएचईडी की ओर से बताया गया कि उनकी ओर से 326 कुंओं का जीर्णोद्धार कार्य कराया जा चुका है। पूर्व में विभाग की ओर से 324 कुंआ चिन्ह्ति किए गए थे, जो बढ़कर 345 हो गया है। 22 सोख पीट निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। पंचायती राज विभाग की ओर से 221 कुंआ का जीर्णोद्धार कार्य आरंभ कराया गया है, जिनमें से 151 में कार्य पूर्ण हो चुका है तथा दरभंगा नगर निगम की ओर से 40 कुंआ का जीर्णोद्धार कार्य कराया जा चुका है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Election में बवाल — बूथ लूटने की कोशिश में BJP नेता समेत 25 लोगों पर FIR, पोलिंग एजेंट के सिर पर पिस्तौल के बट से वार

बैठक में बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र के 1529 सार्वजनिक चापाकलों के किनारे सोख्ता का निर्माण कराया जा चुका है, जबकि शहरी क्षेत्र में 203 चापाकलों के किनारे सोख्ता का निर्माण कराया जा चुका है। ग्रामीण क्षेत्र में 364 सार्वजनिक कुंआ के किनारे तथा शहरी क्षेत्र में 35 सार्वजनिक कुंआ के किनारे सोख्ता का निर्माण कराया गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में कहां लगी भीषण आग? गुलाम मुस्तफा और वसीम राजा की दुकान समेत 3 जलकर राख; 8 लाख की संपत्ति का नुकसान

बताया गया कि छोटी-छोटी नदियों के जल संग्रह क्षेत्र में जल संचयन के लिए 23 चेक डैम का निर्माण कराया जा रहा है।
बताया गया कि पौधरोपण के लिए 06 पौधशाला पर काम चल रहा है। बैठक में टपकन सिंचाई, जैविक खेती, सौर ऊर्जा एवं छत वर्षा जल संचयन की भी समीक्षा की गयी।

सिंहवाड़ा, मनीगाछी, जाले, दरभंगा सदर, बेनीपुर में कुंओं का नहीं हो सका अभी तक Verification, बिफरे DM Rajeev Roshan, कहा-सीओ करें चिन्ह्ति तालाबों और कुंओं का जल्द सत्यापन, पोर्टल पर करें अपलोड

बैठक में बताया गया कि 505 एकड़ में जैविक खेती तथा 57.85 एकड़ में टपकन सिंचाई कराया जा रहा है। बैठक में उप विकास आयुक्त अम्रिषा बैंस, डीआरडीए निदेशक गणेश कुमार, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता के साथ-साथ अन्य संबंधित पदाधिकारीगण, अभियंतागण उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social Media पर किया पोस्ट

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें