
दरभंगा में वायरल हुआ पंचायत का ‘थप्पड़-वीडियो’! रोजगार सेवक पर फूटा संवेदक का गुस्सा।गाली, घूंसे और आरोप! रोजगार सेवक पर हमला – वीडियो देख प्रशासन हरकत में। वीडियो में कैद भ्रष्टाचार का गुस्सा! रोजगार सेवक से की बदसलूकी, अब जांच शुरूबिहारी पंचायत में बवाल!@प्रभास रंजन, दरभंगा-देशज टाइम्स।
DM Kaushal Kumar सख्त, दिए जांच के आदेश
रोजगार सेवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल –दरभंगा डीएम कौशल कुमार सख्त। DM श्री कुमार ने दिए जांच के आदेश। रोजगार सेवक को लात-घूंसे मारते संवेदक का वीडियो वायरल! रोजगार सेवक को पंचायत में पीटा गया! भ्रष्टाचार का आरोप, पूरा वीडियो वायरल।@दरभंगा-देशज टाइम्स।
दरभंगा में रोजगार सेवक को लात-घूंसे मारने का वीडियो वायरल, DDC को जांच का आदेश
दरभंगा, DeshajTimes रिपोर्ट |: बहेड़ी प्रखंड के वलिगांव पंचायत में रोजगार सेवक मनोज गुप्ता के साथ गाली-गलौज और मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में एक संवेदक वरिष्ठ यादव को लात-घूंसे मारते और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते देखा जा रहा है।
DM कौशल कुमार ने दिए जांच के आदेश
वीडियो वायरल होते ही दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीडीसी (DDC) को जांच का आदेश दिया है। अब पूरे मामले की आधिकारिक जांच शुरू हो चुकी है।
क्या है पूरा मामला?
स्थान: बहेड़ी प्रखंड का वलिगांव पंचायत। आरोपी: संवेदक वरिष्ठ यादव। पीड़ित: रोजगार सेवक मनोज गुप्ता। आरोप: भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर मारपीट। स्थिति: वीडियो वायरल, जांच शुरू।
वीडियो में क्या दिखा?
वायरल वीडियो में संवेदक वरिष्ठ यादव को गुस्से में रोजगार सेवक को गालियां देते हुए, और फिर शारीरिक हमला करते हुए देखा जा सकता है। मौके पर अन्य लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा है कि “मामले को गंभीरता से लिया गया है। जांच पूरी पारदर्शिता से करवाई जाएगी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।” डीडीसी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है, और जल्द ही रिपोर्ट मांगी गई है।