सतीश झा, बेनीपुर। रविवार को नवादा पंचवटी पर विद्यापति स्मृति पर्व समारोह आयोजन को लेकर आयोजन समिति की समीक्षा बैठक कृष्णचंद्र झा दांडी (Vidyapati Memorial Festival will be held in Benipur in January) बाबा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस दौरान त्रिदिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व समारोह कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सचिव रामकुमार झा बबलू ने बताया कि प्रथम दिन 2 जनवरी को प्रातः 9 बजे शक्तिपीठ मां जगदम्बा धाम नवादा से नवादा पंचवटी विद्यापति प्रतिमा स्थल तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
इसके बाद माल्यार्पण एवं दिन के 2 बजे विद्यापति के चित्र पर माल्यार्पण कर अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित उपरांत जलप्रबंधन, रोजगार सृजन,पलायन नियंत्रण की ओर से समृद्ध मिथिला राज्य निर्माण पर व्याख्यानमाला एवं संध्या 6 बजे से कवि सम्मेलन होगा।
वहीं, समारोह के दूसरे दिन 3 जनवरी को दिन के 2बजे से मिथिला के विकास हेतु मिथिला राज्य गठन के औचित्य पर व्याख्यानमाला एवं संध्या 6बजे से संगीत/नाट्य कार्यक्रम।
समारोह के तीसरे व अंतिम दिन 4 जनवरी को दिन के 2बजे बिहार राज्य के सरकारी काम काज वो पाठ्यक्रम में मैथिली भाषा के स्थान हेतु जनसत्याग्रह का संकल्प एवं संध्या से सांस्कृतिक रंगा रंग कार्यक्रम।आयोजन समिति सदस्यगण एवं ग्रामीणों द्वारा सभी विचारों को सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बैठक में समिति सदस्य डॉ चंद्रमणि झा, राधेश्याम झा,मंगनू झा,अरुण सहनी,नवादा के सरपंच रमाकांत यादव,मुकुंद झा, रमौली मुखिया उगन झा सहित सभी आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।