

केवटी, देशज टाइम्स। स्थानीय केवटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के रैयाम-रनवे मार्ग के पूरानी टोला स्थित गैस गोदाम के समीप से तीन संदिग्ध को दबोचकर बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। सभी अपराधी किसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए जुटे थे।
जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने तीन संदिग्धों को एक देसी कट्टा और एक ग्लैमर बाइक के साथ धरदबोचा। बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इसमें रैयाम थाना क्षेत्र के कमलदह गांव निवासी इंद्रजीत चौपाल और जशो चौपाल तथा केवटी थाना क्षेत्र के छतवन गांधी चौक के शिवम महतो शामिल हैं। तीनों उक्त स्थल पर खड़ा होकर कुछ मंत्रणा कर रहे थे।
पुलिस के पूछताछ के क्रम में तीनों ने कोई संतोष जनक जबाव नहीं दिया। ना ही बाइक से संबंधित कोई कागजात दिखाये। पुलिस को प्रतीत हो रहा है कि ये लोग किसी घटना को अंजाम देने के एकत्रित थे।
ग्रामीणों की ओर से पूछे जाने पर उन्होंने कट्टा का भय दिखा रहा था। जिसे ग्रामीणों ने धरदबोचा और इसकी सूचना केवटी थाना पुलिस को थाने के दूरभाष पर दी।
सूचना मिलते हीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। और, ग्रामीणों की ओर से पकड़े गये तीनों संदिग्धों को बाइक (ग्लेमर) के साथ पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस को तीनो के तलाशी के क्रम में शिवम महतो के कमर से देशी कट्टा बरामद हुआ।








