जाले, देशज टाइम्स। जोगियारा खेसर के बीच निर्माणाधीन अडाणी ग्रुप एंड कंपनी के 50 हजार मैट्रिक टन क्षमता की बेस कैंप निर्माण के घराबंदी के दौरान सिक्योरिटी गार्ड एवम खेसर के ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प एवम पत्थर बाजी में आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण और कंपनी के तीन सिक्योरिटी गार्ड में घायल हो गए।
सभी घायलों को स्थानीय रेफरल अस्पताल में इलाज को लेकर लाया गया है।घायल स्वागीय योगेंद्र बैठा की पत्नी ने बताया की इनकी खेतिहर भूमि बेस कैंप के अंदर है।
इन्होंने कंपनी राकेश राठी नामक व्यक्ति को अपनी खेती की जमीन 6 कठ्ठा निबंधित किया था। उक्त जमीन में 13 धुर जमीन बचा है। जिसमे उनका एक घर भी है। अचानक कंपनी का जेसीबी उक्त घर को गिराते हुए घेराबंदी शुरू कर दिया।
इसका विरोध करने पर अडानी के कंपनी में तैनात मिशन सिक्योरिटी गार्ड ने लाठी डंडा से उसे पिटाई कर दी। पीटे जाने की हल्ला सुनकर उनके घर से लोग दौड़े। इसमे कई लोग घायल हो गए।
घायलों में शिवशंकर बैठा का पुत्र सोनू कुमार, हरिश्चंद बैठा की पत्नी गुलो देवी, सुरेश बैठा की पत्नी उर्मिला देवी, खट्टर बैठा का पुत्र बिनोद बैठा, जागतारण देवी घायल हो गई।
वहीं गौतम अडानी ग्रुप एंड कंपनी में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड कृषिकेश कुमार झा, रोहित कुमार गुप्ता, गोबिंद झा भी मामूली रूप से घायल हैं। सभी घायलों को मरहम पट्टी के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
--Advertisement--