सतीश चंद्र झा, बेनीपुर।Darbhanga News| Benipur News| सगे थे, जमींन के लिए हो गए हिंसक, पिस्टल निकाली, लूट-पाट, धमकी, जख्मी। जहां, बहेड़ा थाना क्षेत्र के कटवासा गांव (land dispute ।DeshajTimes.Com) में भूमि विवाद को लेकर अपने ही दोनों सगे भाइयों के बीच मारपीट में दो महिलाएं सहित पांच लोग घायल हो गए।
Darbhanga News| Benipur News| बेहतर इलाज के लिए phc से डीएमसीएच रेफर
घायल हीरा लाल यादव, उनके पुत्र पवन कुमार यादव, पत्नी रामदास देवी पुत्री नीतू कुमारी एंव घनश्याम कुमार यादव को (Violent clash over land dispute in Benipur, Darbhanga) स्थानीय लोगों ने बहेड़ा पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां, पीएचसी डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया है।
Darbhanga News| Benipur News| हीरा और हरि, सगे भाइयों में जमीनी खूनी फसाद, मारपीट
स्थानीय सूत्रों के अनुसार हीरा लाल यादव एंव सगे भाई हरिलाल यादव के बीच मारपीट हुई। इसमें पांच लोग घायल हो गए। घटना को लेकर पीड़ित हीरालाल यादव ने बहेड़ा थाना में आवेदन दिया है। दिए आवेदन में कहा गया है कि जमीन का विवाद चल रहा था।
Darbhanga News| Benipur News| थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौड़ी ने बताया
मेरा भाई हरिलाल यादव, भतीजा विक्रम कुमार, विशाल कुमार, विकास कुमार भावी रंजीता देवी भतीजी आस्था कुमारी, सपना कुमारी ने पीछे से आकर मारपीट करने लगा। इससे हमलोग घायल हो गए| पिस्टल निकालकर जान से मारने की भी धमकी दी। घर में जबरन घुसकर बक्सा तोड़कर दो लाख रुपए लेकर भाग गया। थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौड़ी ने पूछने पर बताया कि आवेदन मिला है। पुलिस जांच कर अग्रतर कार्रवाई करेगी।