

ज्योतिष के दो मेधावी विद्यार्थियों को मिला छात्रवृत्ति का तोहफा, जानिए कौन हैं ये भाग्यशाली छात्र। पूर्व कुलपति प्रो. शिवाकान्त झा ने दिए 10 हजार के चेक, छात्र बोले – गुरुजी को शतायु होना चाहिए। जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 एवं 2024-25 के लिए सीता झा-शिवाकान्त झा छात्रवृत्ति योजना से यह छात्रवृत्ति दी गयी है। @दरभंगा,देशज टाइम्स।







