सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय, बेनीपुर की ओर से देवराम अमेठी पंचायत के केंद्र संख्या 192 पर मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आईसीडीएस की जिला परियोजना पदाधिकारी चांदनी सिंह ने की। इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पर्यवेक्षिका और लाभार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
महिलाओं ने रंगोली और मेहंदी से दी मतदान का संदेश
शिविर के दौरान मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली कार्यक्रम, और सामूहिक शपथ ग्रहण जैसे कई आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
महिलाओं ने रंगोली के जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया कि
“मतदान हमारा अधिकार है, इसका उपयोग जरूर करें”
“एक वोट से तय होता है भविष्य” — चांदनी सिंह
अपने संबोधन में परियोजना पदाधिकारी चांदनी सिंह ने कहा,
“आपका एक वोट अमूल्य है। यही राज्य और देश का भविष्य तय करता है। हर मतदाता को चाहिए कि वह मतदान के दिन अपने मत का प्रयोग अवश्य करे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे।”
स्थानीय अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रंजीत कुमार, महिला पर्यवेक्षिका रूपम कुमारी, एवं अन्य अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने 6 नवंबर 2025 को शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।