दरभंगा, देशज टाइम्स – जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने आज समाहरणालय परिसर से मोबाइल डिमॉन्स्ट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन दरभंगा जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों तक पहुंचेगी और आम जनता को मतदान प्रक्रिया और मतदाता अधिकारों के बारे में जागरूक करेगी।
ईवीएम और वीवीपैट पर ट्रेनिंग
डीईओ ने बताया कि प्रत्येक वैन के साथ मास्टर ट्रेनर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके जरिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) पर मतदाताओं को हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग दी जाएगी।
मतदाता खुद मशीन पर वोटिंग की प्रक्रिया सीखेंगे। पारदर्शिता और विश्वास बढ़ाने के लिए व्यावहारिक डेमो मिलेगा।
लोकतंत्र को सशक्त बनाने की पहल
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे मतदान के दिन निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
मोबाइल वैन की खासियत
प्रत्येक वाहन को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मतदाताओं को आसान भाषा में समझाया जाएगा कि वोटिंग प्रक्रिया कैसे होती है। सुरक्षा के लिए दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
दरभंगा में प्रशिक्षण जारी
सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, दरभंगा और तीनों अनुमंडलों में प्रतिदिन 25-30 मतदाता ईवीएम और वीवीपैट से मतदान की प्रक्रिया सीख रहे हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
इस मौके पर सहायक समाहर्ता के. परीक्षित, अपर समाहर्ता अनिल कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी पुष्पा प्रिया, जिला स्वीप आइकॉन मणिकांत झा और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।