back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 29, 2025

Darbhanga Lok Sabha Election LIVE🔴| दरभंगा के Silent Voters का संयुक्तांग…मतदाताओं की चुप्पी, उड़ी प्रत्याशियों की नींद

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

Darbhanga Lok Sabha Election LIVE🔴| दरभंगा के Silent Voters…इस बार क्या गुल खिलाएंगें। यह कहना जल्दबाजी है। वैसे, इतना तय है, मतदाताओं की चुप्पी ने प्रत्याशियों की नींद जरूर उड़ा दी है। हालांकि, ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत और  मतदान में सुस्ती ने चुनावी महापर्व में रंग में भंग का जो संयुक्तांग किया है, इससे चुनावी गुफ्तगू फिलहाल सरगर्म है। दरभंगा से अजीत कुमार की रिपोर्ट…

- Advertisement -

Darbhanga Lok Sabha Election LIVE🔴| गम और खुशी के साथ सोमवार शाम दरभंगा के महापर्व का पहला विराम

लोकतंत्र के महापर्व का समापन मतदान के साथ सोमवार की शाम हो गया। दरभंगा लोकसभा के 56.60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान समाप्त होने के बाद चौक चौराहों पर शुरू हो गई हार जीत की अटकलें। मतदाताओं की चुप्पी ने इस खेल को मजेदार बना दिया। कहीं कोई अपने प्रत्याशी के आगे होने की खबर पर आह्लादित है। कहीं अपने चहते के पीछे होने की सूचना पर गमगीन।

- Advertisement -

Darbhanga Lok Sabha Election LIVE🔴| सबसे खासियत रही मतदाताओं की चुप्पी और धीमा मतदान

चुनाव की सबसे खासियत रही मतदाताओं की चुप्पी और धीमा मतदान। मौसम अनुकूल होने के बावजूद मतदान की गति धीमी रही सुबह में कई बुढो पर लंबी कथाएं दिख रही थी दोपहर बाद भी कुछ भूतों पर घुटनों की लंबी लाइन लग रही लेकिन मतदान के प्रति मतदाताओं का उत्साह धीमा रहा वे रुक- रुक कर बूथों का रुख करते रहे जबकि प्रत्याशियों ने वोटरों को बूथों तक ले जाने के लिए वाहनों की भी व्यवस्था कर रखी थी।
कई बूथों पर नए और युवक मतदाताओं की संख्या अच्छी रही। उनका उत्साह देखते बनता था।

- Advertisement -
यह भी पढ़ें:  Ghanshyampur Fire: घनश्यामपुर में भीषण आग, तीन घर राख, पांच लाख का नुकसान, दो गायें झुलसीं

Darbhanga Lok Sabha Election LIVE🔴| अंकल मेरी मम्मी का नाम इस लिस्ट में नही है….।

अंकल मेरी मम्मी का नाम इस लिस्ट में नही है….। अपने नाम को ढूंढने में कई फोटो पर मतदाताओं को खासी परेशानी भी हुई तो कहीं अच्छी व्यवस्था के कारण मतदाताओ ने व्यवस्था की तारीफ की। ऐसा ही एक मामला शहरी क्षेत्र के अल्लपट्टी स्थित मिडिल स्कूल के बूथ पर अपना वोट गिराने गई स्मिता को अपनी मम्मी का नाम ढूंढने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।

Darbhanga Lok Sabha Election LIVE🔴| पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.आर एन दास परिवार के साथ वोट करने पहुंचे थे

इसको लेकर उसके मन में व्यवस्था के प्रति थोड़ा आक्रोश दिखा। वही बंगाली टोला के वीणा पानी क्लब बूथ पर अपना मतदान करने पहुंचे 83 साल के पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.आर एन दास अपने पूरे परिवार के साथ वोट करने पहुंचे थे। उन्होंने अपना मतदान करने के बाद खुशी का इजहार करते हुए कहा कि व्यवस्था अच्छी है और मतदान करके अपने को लोकतंत्र का भागीदार मानता हूं।

Darbhanga Lok Sabha Election LIVE🔴| मत फीसद बहुत कुछ कहता है…मिजाज में कुछ चल रहा है…

दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के गौड़ाबौराम में हुआ सर्वाधिक 57.97 प्रतिशत मतदान, सबसे कम मतदान बहादुरपुर में। मौसम अनुकूल होने के बावजूद मतदान में लोगों का रुझान कम होना दर्शाता है कि आम जनता मुख्य प्रत्याशियों में अधिक रुचि नहीं ले रहे। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे काम 53.93% मतदान दर्ज किया गया। वहीं दरभंगा शहरी क्षेत्र के 53.98 प्रतिशत वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया। इसी प्रकार दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 54.98 प्रतिशत वोटरों ने तो बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में 55.98 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के पर्व को मनाया। मतदाताओं ने अलीनगर क्षेत्र में अपने 56.98 प्रतिशत मत का प्रयोग कर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया जबकि गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के 57.97 प्रतिशत मतदाताओं ने रुचि दिखाकर जिले में सबसे अधिक मतदान करने का श्रेय हासिल किया।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

ओटीटी रिलीज: इन फिल्मों ने दिसंबर के आखिरी हफ्ते में मचाया धमाल, ‘थामा’ बनी नंबर वन!

OTT Release News: सिनेमा के शौकीनों के लिए हर हफ्ता नए उत्साह और नई...

Mahindra SUV 2025: महिंद्रा की नई एसयूवी धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार!

Mahindra SUV 2025 Mahindra SUV 2025: यदि आप एक दमदार और भविष्य की एसयूवी की...

भागलपुर के सन्हौला में शराब तस्करों पर गाज, 20 लीटर देसी, बाइक जब्त, तस्कर फरार

Liquor Seizure:सन्हौला, भागलपुर देशज टाइम्स।शराब तस्करों के मंसूबे एक बार फिर खाक हो...

Namo Bharat Security: देश की रफ्तार को मिलेगा सुरक्षा का अभेद्य कवच, UP SSF को CISF दे रहा खास ट्रेनिंग

Namo Bharat Security: तेज रफ्तार से दौड़ती तरक्की की पटरी पर सुरक्षा का कवच...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें