मई,15,2024
spot_img

दरभंगा नगर निगम के 266, सिंहवाड़ा के 17, भरवाड़ा के 15 मतदान केंद्रों पर 28 दिसंबर को पड़ेंगे वोट, जानिए क्या कहा DM Rajeev Roshan और SSP Avkash Kumar ने

spot_img
spot_img
spot_img

मुख्य बातें
नगर निकाय चुनाव को लेकर की गई प्रेस ब्रीफिंग
आदर्श आचार संहिता का सख्ती से कराया जाएगा अनुपालन: डीएम राजीव रोशन

 

दरभंगा, देशज टाइम्स। जिलाधिकारी दरभंगा के कार्यालय प्रकक्ष में  जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला दंडाधिकारी राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में नगर निकाय के द्वितीय चरण के निर्वाचन की तैयारी को लेकर प्रेस ब्रीफिंग आयोजित की गयी।

संवाददाता को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि 28 दिसंबर को पूर्वाह्न 7:00 बजे से  5:00 बजे अपराह्न तक दरभंगा नगर निगम के 266, नगर पंचायत सिंहवाड़ा के 17 एवं नगर पंचायत भरवाड़ा के 15 कुल 298 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जाएगा, जिनमें पांच महिला मतदान केंद्र एवं चार आदर्श मतदान केंद्र शामिल हैं।

महिला मतदान केंद्र में दरभंगा नगर निगम का होली क्रॉस विद्यालय, दोनार मतदान केंद्र संख्या-17/4, चंद्रधारी मिथिला विज्ञान महाविद्यालय मतदान केंद्र संख्या-10/1, नगर निगम कार्यालय पूर्वी भाग, मतदान केंद्र संख्या 21/4, भरवाड़ा के न्यू प्राथमिक विद्यालय, भरवाड़ा छींट पूर्वी भाग, मतदान केंद्र संख्या-5/1,एवं सिंहवाड़ा के प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी पूर्वी भाग, मतदान केंद्र संख्या 5/1 शामिल हैं।

आदर्श मतदान केंद्र में दरभंगा नगर निगम के होली क्रॉस विद्यालय, दक्षिण भाग, मतदान केंद्र संख्या-17/3, चंद्रधारी विज्ञान महाविद्यालय, दक्षिण भाग, मतदान केंद्र संख्या-10/2, उत्कर्मित विद्यालय भरवाड़ा संस्कृत, मतदान केंद्र संख्या-9/1, प्लस 2 चौधरी केदारनाथ उच्च विद्यालय सिंहवाड़ा, दक्षिण भाग, मतदान केंद्र संख्या-4/1 शामिल हैं।    कुल मतदाताओं की संख्या 02 लाख 60 हजार 04 है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Kamtaul News| कमतौल बाजार जा रहीं नाबालिग का रास्ते से अपहरण

दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के लिए 96 सेक्टर, 24 ईवीएम क्लस्टर, चार जोनल दंडाधिकारी, दो सुपर जोनल दंडाधिकारी, नगर पंचायत सिंहवाड़ा के लिए 5 सेक्टर पदाधिकारी, तीन ईवीएम क्लस्टर, एक जोनल दंडाधिकारी, नगर पंचायत भरवाड़ा के लिए 5 सेक्टर पदाधिकारी, तीन ईवीएम क्लस्टर, एक जोनल दंडाधिकारी तथा सिंहवाड़ा एवं भरवाड़ा के लिए एक सुपर जोनल दंडाधिकारी बनाए गए हैं।

इस प्रकार कुल 106 सेक्टर पदाधिकारी, 30 ईवीएम क्लस्टर, 06 जोनल दंडाधिकारी एवं तीन सुपर जोनल दंडाधिकारी बनाए गए हैं। ईवीएम कलस्टर पर रिजर्व ईवीएम रहेगा जहां सेक्टर पदाधिकारी के साथ मास्टर ट्रेनर एवं  (QRT)क्विक रिस्पांस टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है।

दरभंगा नगर निगम के निर्वाची पदाधिकारी उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस हैं, जिनका मोबाइल नंबर -9431818365 है। नगर पंचायत सिंहवाड़ा के निर्वाची पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार हैं, जिनका मोबाइल नंबर-6202751046 है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Ghanshyampur News| मां भी थी साथ, दोस्त भी थे, मौत को मिल गया बहाना...चोरी तालाब में डूबने से नीरज की मौत

नगर पंचायत भरवाड़ा के निर्वाची पदाधिकारी नयना अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर दरभंगा हैं,जिनका मोबाइल नंबर-7903927664 है।

इसके अतिरिक्त जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06272-240600, सदर अनुमंडल दरभंगा के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर-06272-245349,निर्वाची पदाधिकारी दरभंगा नगर निगम दरभंगा का दूरभाष नंबर-06272-245203,निर्वाची पदाधिकारी नगर पंचायत सिंहवाड़ा के नियंत्रण कक्ष प्रभारी पदाधिकारी का मोबाइल नंबर-8271653561, निर्वाची पदाधिकारी नगर पंचायत भरवाड़ा के नियंत्रण कक्ष के पदाधिकारी का मोबाईल नंबर-8271653561 है।

मतदान समाप्ति के समय से 48 घंटे पूर्व प्रचार-प्रसार सार्वजनिक बैठक, जुलूस, सभा पर प्रतिबंध लग गया है।     इसलिए जो कार्यकर्ता उस निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं है तुरंत उस निर्वाचन क्षेत्र छोड़ देंगे। इस अवधि में ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति नहीं होगी, मतदान केंद्र के 100 मीटर की दूरी के अंदर या किसी भी सार्वजनिक या निजी स्थान पर प्रचार नहीं किया जाएगा।

मतदाताओं की पहचान के लिए एफआरएस की व्यवस्था की गई है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने संवाददाता को संबोधित करते हुए कहा कि सभी निर्वाचन क्षेत्र में फ्लैग मार्च करवाया गया है, कुछ अवैध हथियार और कारतूस जप्त किया गया है, वाहन जांच कराई गई है, ब्रेथ एनालाइजर का प्रयोग किया जा रहा है, तेरह चेक पोस्ट बनाए गए हैं, तेरह एसएसटी कार्यरत हैं, सरकारी संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत दो लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Biraul News| जमीनी खून के चांद, सितारे...देकलीधाम में चाचा मो. मुश्ताक की हत्या

सेक्टर पदाधिकारी एवं जोनल दंडाधिकारी को अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है। मतदाताओं को धर्म,जाति व प्रलोभन देकर प्रभावित करने वालों पर नजर रखने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि सीआरपीसी की धारा-107 के तहत 359 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। तथा कई लोगों के विरुद्ध सीसीईए का भी प्रस्ताव दिया गया है।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सह निर्वची पदाधिकारी दरभंगा नगर निगम अमृषा बैंस,सहायक समाहर्ता सूर्य प्रताप सिंह, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें