

दरभंगा | बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर दरभंगा जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। जिले के सभी दस विधानसभा क्षेत्रों में 6 नवंबर को मतदान होना तय है।
इन विधानसभा क्षेत्रों में होगी वोटिंग
मतदान 78-कुशेश्वरस्थान, 79-गौड़ाबौराम, 80-बेनीपुर, 81-अलीनगर, 82-दरभंगा ग्रामीण, 83-दरभंगा, 84-हायाघाट, 85-बहादुरपुर, 86-केवटी और 87-जाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में संपन्न कराया जाएगा।
मतदान केंद्रों पर प्रशासन ने किया अधिग्रहण
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने आदेश जारी किया है।
आदेश के मुताबिक, दरभंगा जिले के सभी मतदान केंद्रों के भवन एवं परिसर को 3 नवंबर से 6 नवंबर 2025 तक निर्वाचन कार्य हेतु अधिग्रहित किया गया है।
प्रभारी अधिकारियों को मिले निर्देश
प्रशासन ने मतदान केंद्र भवन से संबंधित प्रभारी पदाधिकारियों और कार्यालय प्रधानों को निर्देश दिया है कि वे मतदान केंद्र भवन एवं परिसर को निर्वाचन कार्य हेतु पूरी तरह उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
यह कदम मतदान की सुचारु एवं निष्पक्ष प्रक्रिया को बनाए रखने के लिए उठाया गया है।








