Prabhash Ranjan, दरभंगा | – बेंता थाना क्षेत्र के शाहगंज में शराब के नशे में हंगामा कर रहे वार्ड पार्षद पति शाहिद और दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का विवरण
मंगलवार रात को वार्ड 35 के पार्षद पति संतोष ठाकुर, संजय ठाकुर, और अल्लपटी निवासी सुनील साह शराब के नशे में आपस में उलझ कर हंगामा कर रहे थे। सूचना मिलने पर बेंता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई।
पुलिस की कार्रवाई
थाना अध्यक्ष हरेन्द्र कुमार ने बताया कि जांच के दौरान तीनों को नशे की हालत में पाया गया। बुधवार को तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बिहार में शराबबंदी पर सवाल
इस घटना से यह सवाल उठता है कि यदि जनप्रतिनिधि ही शराब के नशे में हंगामा करेंगे, तो बिहार में शराबबंदी को पूरी तरह लागू करना संभव नहीं हो पाएगा।