

दरभंगा में सरकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक, डीएम ने बैंकों को दिए टारगेट पूरे करने के निर्देश| बैंकों को डीएम कौशल कुमार की चेतावनी – टारगेट से 20% ज्यादा काम करें वरना कार्रवाई तय!– स्टार्टअप, किसान कार्ड, PM योजना में सुस्ती पर फटकार!@दरभंगा,देशज टाइम्स।
23 हजार से अधिक नीलामपत्र वाद का होगा मानवीय समाधान
दरभंगा की बड़ी बैठक: 23 हजार से अधिक नीलामपत्र वाद के मानवीय समाधान का निर्देश| जनधन से जीवन ज्योति तक – गांव-गांव चलेगा जन कल्याण अभियान।दरभंगा में Ambedkar Hall में हुई हाई लेवल मीटिंग – सांसद और डीएम दोनों एक्शन में!@दरभंगा,देशज टाइम्स।
मुख्य बिंदु: दूरस्थ क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार की तैयारी
बैंक शाखा योजना में 20% अधिक लक्ष्य का निर्देश। केंद्र की योजनाओं की धीमी गति पर सांसद की नाराज़गी । दूरस्थ क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार की तैयारी। बीमा योजनाओं में सार्वभौमिक कवरेज का आह्वान। 23 हजार नीलाम वादों पर मानवीय दृष्टिकोण अपनाने का निर्देश@दरभंगा,देशज टाइम्स।
दरभंगा में जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक
दरभंगा, 30 जून 2025। समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बैंकों को दिए गए वार्षिक लक्ष्य की समीक्षा, सरकारी योजनाओं की प्रगति, और जन कल्याणकारी योजनाओं में सुधार जैसे विषयों पर चर्चा हुई।
बैंकों को लक्ष्य से 20% अधिक प्रदर्शन का निर्देश
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने निर्देश दिया कि सभी बैंक अपनी शाखा योजना के अनुसार कार्य करें और पिछले वर्ष से 20% अधिक लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास करें।उन्होंने कहा कि जनधन योजना, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, और किसान क्रेडिट कार्ड जैसे योजनाओं में हर पात्र व्यक्ति को लाभान्वित किया जाए।
सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने जनहित के मुद्दों पर दी सख्त हिदायत
लोकसभा में भाजपा सचेतक व दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने योजनाओं में अधिकारियों की उदासीनता पर चिंता जताई और संबंधित विभागों को सख्त चेतावनी दी।सांसद ने इन बिंदुओं पर विशेष रूप से फोकस किया: किसान क्रेडिट कार्ड की अद्यतन स्थिति, स्टार्टअप योजना, मुद्रा लोन, पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना की प्रगति, गव्य विकास योजना और जनधन योजना में लाभार्थियों की स्थिति, कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम, किरतपुर जैसे सुदूर क्षेत्रों में नई बैंक शाखाएं खोलने के लिए सर्वे करें।
सुरक्षा बीमा योजनाओं और नीलाम पत्र वाद पर भी चर्चा
सांसद ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और जीवन ज्योति योजना को हर 18 वर्ष से ऊपर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाने का सुझाव दिया। उन्होंने जिले में लंबित 23 हजार से अधिक नीलामपत्र वाद को मानवीय आधार पर निपटाने का निर्देश दिया।
प्रशिक्षण लक्ष्य की पूर्ति पर अधिकारियों की सराहना
ग्रामीण सुरक्षा प्रशिक्षण अभियान में 1,050 लक्ष्य में से 1,007 की पूर्ति पर सांसद ने संतोष जताया और अधिकारियों के कार्यों की सराहना की।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
उप विकास आयुक्त स्वप्निल कुमार, एलडीएम विकास कुमार, सभी प्रमुख बैंक एवं विभागीय पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी।








