सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा | अनुमंडल नर्सिंग प्रशिक्षण कॉलेज की छात्राएं भीषण पेयजल संकट से जूझ रही हैं। एक महीने से पानी की आपूर्ति ठप रहने से आक्रोशित छात्राओं ने कॉलेज गेट पर बाल्टी और तख्ती लेकर धरना प्रदर्शन किया।
छात्राओं का आरोप — “गंदा पानी पीने को मजबूर”
छात्राओं ने बताया कि पिछले एक महीने से छात्रावास में पानी नहीं आ रहा। कई बार वार्डन और प्रभारी प्राचार्य को शिकायत देने के बावजूद कोई व्यवस्था नहीं की गई।
उन्होंने कहा —
“बगल के अनुमंडल अस्पताल से पाइप से जो पानी आता है, वह पीने लायक नहीं है, फिर भी हम वही गंदा पानी पी रहे हैं।”
वार्डन की अनुपस्थिति पर भी सवाल
छात्राओं ने बताया कि वार्डन नेहा कुमारी को रात में हॉस्टल में रहना चाहिए, लेकिन वह हाजिरी लगाकर चली जाती हैं। हॉस्टल में सौ से अधिक छात्राओं की सुरक्षा एक महिला गार्ड के भरोसे है।
प्राचार्य पर वसूली के आरोप
छात्राओं ने आरोप लगाया कि शौचालय सफाई, बल्ब बदलने और पानी व्यवस्था के नाम पर प्रभारी प्राचार्य द्वारा उनसे राशि वसूली की जाती है। राशि नहीं देने पर दुर्गा पूजा से पहले से ही जलापूर्ति ठप कर दी गई है।
SDO से मिली छात्राएं
आक्रोशित छात्राओं ने एसडीओ मनीष कुमार झा से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया और तुरंत जलापूर्ति बहाल करने की मांग की।
प्राचार्य का जवाब — “मोटर खराब, जल्द सुधर जाएगी आपूर्ति”
इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य नीतू कुमारी ने बताया,
“मोटर खराब हो गई थी, नई मोटर खरीद ली गई है।
एक-दो दिनों में पानी की आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।”