

घनश्यामपुर देशज टाइम्स न्यूज। दो दिनों से हो रही बारिश से क्षेत्र होकर गुजरने वाली कमला नदी के जलस्तर में वृद्धि होने लगी है। इससे दोनों तटबंध के बीच में बसे आधा दर्जन गांव फिर पानी से घिर गया है।
जानकारी के अनुसार नदी के दोनों तटबंध के बीच बसे बाउर, नवटोलिया, बैजनाथपुर, कनकी मुसहरी, गिद्दा, कैथाही, पुनर्वास टोला आदि गांव की सभी सड़कें पानी में डूब जाने से इस क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया है। घनश्यामपुर-बाउर प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क पर तीन से चार फीट तक पानी बहने लगा है।
इन गांवों का प्रखंड तथा जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो गया है। इस क्षेत्र के मध्य विद्यालय बाउर कन्या, मध्य विद्यालय नवटोलिया, मध्य विद्यालय रसियारी, प्राथमिक विद्यालय कनकी मुसहरी में पानी प्रवेश कर जाने से बच्चों का पठन-पाठन ठप हो चुका है।
चास-बास डूब जाने से पशुचारा, इंधन, पेयजल आदि की समस्या उत्पन्न हो गई है। आवाजाही के लिए लोग नाव पर आश्रित हैं। अचानक बाढ़ आने से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। मौसमी सब्जी तथा खरीफ की फसल बर्बाद हो गई है। सीओ शतीश कुमार ने बताया कि बारिश से नदी के जल स्तर मे वृद्धि हुई है।इससे जानमाल का कोई खतरा नहीं है।








