Darbhanga News। कादिराबाद सरकारी बस स्टैंड ने आवाज दी है, जरा पानी पिला दीजिए। कादिराबाद स्थित सरकारी बस स्टैंड डिपो में यात्रियों को पीने की पानी की व्यवस्था नही है। इसके कारण गर्मी में यात्री पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं। हालात यह है, सरकारी बस स्टैंड डिपो में महादेव मंदिर के समीप एक चापाकल लगाई गई थी। लेकिन, खराब हो जाने के कारण पानी सप्लाई नहीं कर रही है।
Darbhanga News| बस स्टैंड डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक शंकरानंद झा ने बताया
इधर, आसपास के स्थानीय लोगों के साथ-साथ बस यात्रियों को भी पीने की पानी की काफी कठनाई हो रही है। वहीं, इस बात को लेकर बस स्टैंड डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक शंकरानंद झा ने बताया कि पीने की पानी की व्यवस्था की जा रही है।
हालांकि, नगर-निगम के वार्ड पार्षद को भी चापाकल ठीक कराने के लिए बोला गया है।वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन चार माह से यह चापाकल खराब पड़ा हुआ है।लेकिन, परिवहन विभाग की ओर से इस पर ध्यान नही दिया जा रहा है।