दरभंगा में दो हिला देने वाली घटना आपको जरूर पढ़नी चाहिए। सिंहवाड़ा में हॉरर + सस्पेंस + थ्रिलिंग दिखा है। मौत हुईं हैं। वहीं, बिरौल में गवर्नेंस फेलियर सामने आया है। तीन लोग जख्मी हुए हैं। वॉटर क्राइसिस हो गई है।@देशज टाइम्स, दरभंगा-सिंहवाड़ा-बिरौल टीम।
दरभंगा | जब वह पूजा से लौटी…सोने गई…सिरहाने पर मौत
आखिर, सिंहवाड़ा में पूजा से लौटकर सो रही महिला की मौत जहरीले सांप के डंसने से कैसे@ महिला की दर्दनाक मौत से हर कोई हतप्रभ है। महिला जब सोने गई, तकिए के पास बैठे सांप ने डस लिया। सांप के डंसते ही बिगड़ी हालत, डीएमसीएच पहुंचने से पहले दम टूट गया। पति की मौत के बाद मजदूरी से घर चला रही थी महिला, अब सांप ने छीन ली जिंदगी।
दरभंगा | 7 निश्चय की मायूस कहानी…जल के करीब मौत
वहीं, बिरौल में नल-जल योजना की टंकी धराशायी होने से तीन महिलाएं दबकर घायल हो गईं हैं। हालांकि, गिरती टंकी से बड़ा हादसा टल गया। गांव में मची अफरातफरी के बीच अब पानी की विकराल स्थिति उत्पन्न होने का अंदेशा है। जहां, पानी भर रही थीं महिलाएं, अचानक भरभरा कर गिर पड़ी सरकारी टंकी।
दरभंगा | गांव में फिर पानी संकट…अलग सवाल, बड़े बखेरे
इसमें, ग्रामीणों के अनुसार, ग्राम पंचायत की लापरवाही उजागर, घटिया सामग्री से बनी टंकी ने खोली पोल। नल-जल योजना में अनियमितता, टंकी गिरने से गांव में फिर पानी संकट ने अलग सवाल खड़े किए। पढ़िए खबर विस्तार से
दरभंगा | सिंहवाड़ा में सर्पदंश से महिला की मौत, बिरौल में गिरी पानी की टंकी से तीन महिलाएं घायल
दरभंगा, देशज टाइम्स जिले के सिंहवाड़ा और बिरौल में घटी दो अलग-अलग घटनाओं ने लोगों को अचंभित कर दिया।
सिंहवाड़ा: तकिए में छिपे सांप के डंसने से महिला की मौत
सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कटासा पंचायत के पैगम्बरपुर गांव में देर रात सोने के दौरान तकिए के पास छिपे जहरीले सांप ने महिला को डंस लिया। मृतका की पहचान स्व. सुशील भगत की 52 वर्षीय पत्नी राजकुमारी देवी के रूप में हुई है।
सिंहवाड़ा: मजदूरी कर जीना भी नहीं आया कुदरत को पसंद
घटना के बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए सीएचसी सिंहवाड़ा ले गए, जहां से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। बताया गया कि महिला पति की मौत के बाद मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रही थी।
सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया
राजकुमारी देवी के चार पुत्रियां और दो पुत्र हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
बिरौल: नल-जल योजना की टंकी गिरने से तीन महिलाएं घायल
वहीं, बिरौल प्रखंड के पोखराम दक्षिणी पंचायत वार्ड 14 में नल-जल योजना के तहत लगाई गई पानी की टंकी अचानक गिर गई। हादसे में पानी भर रहीं तीन महिलाएं घायल हो गईं। घायलों की पहचान अनीता देवी, नजमुल खातून और सुनीता देवी के रूप में हुई है। स्थानीय स्तर पर घायलों का उपचार कराया गया।
बिरौल: सबमर्सिबल लगाकर जलापूर्ति बहाल…जान पर बनीं मुसीबत
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि टंकी गिरने की वजह घटिया निर्माण सामग्री और लापरवाही है। हादसे के बाद वार्ड में एक बार फिर पानी की समस्या खड़ी हो गई है। हाल ही में डीएम के निर्देश पर यहां सबमर्सिबल लगाकर जलापूर्ति बहाल की गई थी, लेकिन अब स्थिति फिर गंभीर हो गई है।