
जाले, दरभंगा। देउरा-बंधौली पंचायत के धमाद गांव में एक विवाहिता पर जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता प्रतिभा कुमारी ने अपने पति जय विजय पासवान, ससुर पंचू पासवान और सास सुशीला देवी पर मारपीट व केरोसिन तेल डालकर जलाने की कोशिश का आरोप लगाया है।
शादी में दिया गया था लाखों का दहेज
आवेदन में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 21 अप्रैल 2021 को हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी।
शादी में
₹5 लाख नगद
3 भर सोना
60 भर चांदी
₹1 लाख का फर्नीचर
₹3 लाख बारात खर्च
उसके पिता ने अपनी औकात से अधिक खर्च किया था।
तीन साल का बेटा, फिर भी छोड़ने की धमकी
शादी के बाद शुरुआती दो-तीन साल सबकुछ सामान्य रहा और दंपति का एक 3 साल का बेटा भी है। लेकिन पीड़िता के अनुसार उसका पति उस पर ₹10 लाख का कर्ज लेकर दूसरी शादी करने की धमकी देने लगा।
समझौते की कोशिश पर हमला
15 जुलाई को जब पीड़िता के माता-पिता रिश्तेदारों संग समझौते के लिए ससुराल पहुंचे, तो ससुराल पक्ष ने गाली-गलौज कर ईंट, पत्थर और रॉड से हमला कर दिया। किसी तरह सभी ने डायल 112 को सूचना देकर जान बचाई।
पीड़िता ने कहा –
ससुराल पक्ष उसे और उसके मायके वालों को जान से मारने की धमकी देता है। उसने पुलिस से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है।
थानाध्यक्ष भरत कुमार ने मामले को दर्ज कर एसआई दिव्यांशु शेखर को जांच का जिम्मा सौंपा है।