Darbhanga News| Mukesh Sahani Father Murder Case| रिमांड का पहला रिजल्ट…आरोपी ने खोले राज, जीतन सहनी की हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद| जहां, दरभंगा पुलिस अब हत्या के खुलासे के आखिरी पड़ाव पर है। जहां, एसएसपी जगुनाथ रेडडी की अगुवाई में पूरी टीम ने पूरे हत्या कांड का लगभग खुलासा करने की तैयारी में है।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
Darbhanga News| Mukesh Sahani Father Murder Case| हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद
जहां, दरभंगा में वीआईपी पार्टी सुप्रीमो सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या मामले में दरभंगा पुलिस को आज बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद (Weapon used in Jitan Sahani murder recovered in Darbhanga) कर लिया है। यह तब संभव हो पाया है जब चारों आरोपी को दो दिन की रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
Darbhanga News| Mukesh Sahani Father Murder Case| चारों आरोपी से अलग-अलग पूछताछ के साथ ही सभी को एक जगह बैठकर हत्या मामले की पूछताछ
जानकारी के अनुसार, चारों आरोपी से अलग-अलग पूछताछ के साथ ही सभी को एक जगह बैठकर हत्या मामले की पूछताछ पुलिस कर रही है। जहां, घनश्यामपुर थाना कांड सं 221/ 24 17 जुलाई 2024 धारा 103 बीएनएस में कांड के मुख्य आरोपी मो. काजीम अंसारी उम्र 40 वर्ष पिता शफीक अंसारी अफजला टोला सुपौल बाजार, मुस्तफा लहरी के पुत्र सितारे उम्र 25 वर्ष, ओली लहेरी के पुत्र छोटे लहेरी, उम्र 22 वर्ष व मो फारुख के पुत्र मो आजाद तीनों जिरात गांव थाना घनश्यामपुर के रहने वाले हैं, से पुलिस ने लंबी पूछताछ की है।
Darbhanga News| Mukesh Sahani Father Murder Case| एसएसपी जगुनाथ रेड्डी की अगुवाई में टीम लगातार
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी की अगुवाई में टीम लगातार हत्या के उदभेदन पर काम कर रही है। जहां न्यायालय से दो दिनों का रिमांड लेने के बाद विशेष अनुसंधान टीम की ओर से उक्त चारों आरोपी से पूछताछ के क्रम में उनकी निशानदेही पर घटनाकारित हथियार को बरामद किया गया है। विस्तृत जानकारी बहुत जल्द पुलिस के वरीय अधिकारी देंगे।