यह (Vaibhav Anand) सांख्यिकी पदाधिकारी (स्टैटिक आफीसर) के 35 पोस्ट के लिए आयोजित परीक्षा में अपने बैच में द्वितीय रैंक लाकर जाले प्रखंड सहित मुरैठा गांव और क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
वैभव आनंद (Vaibhav Anand) की इस सफलता पर उनके आवास पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग पहुंचकर उनके पिता कामेश्वर राय को बधाई दे रहे हैं। वैभव (Vaibhav Anand) अत्यंत समान्य किसान परिवार का लड़का है। उनके पिता वित्त रहित महा विद्यालय में अवैतनिक प्रोफेसर थे।
इन्होंने अपने सानिध्य में अपने पुत्र (Vaibhav Anand) को शिक्षा दी। वैभव आनंद (Vaibhav Anand) की शिक्षा दीक्षा स्थानीय प्राथमिक विद्यालय मुरैठा से हुई। प्रतिभा के धनी वैभव आनंद का चयन नवोदय विद्यालय पचाढ़ी होने से वहीं वह आगे की शिक्षा लेते आज सफलता का परचम लहराया है।