दरभंगा। स्वतंत्रता,समानता और बंधुत्व हमारे संविधान के मुलभूत सिद्धांत हैं।यह हमें आजादी और समानता के साथ जीने का अधिकार देता है। संविधान में प्रावधानित मौलिक अधिकार हमें हमारा हक दिलाता है तो मौलिक कर्तव्य हमें हमारी (What did Darb hanga District Judge say is necessary for clean democracy?) जिम्मेदारियों का पालन करने की नसीहत देता है।
लोग अधिकारों को तो याद रखते हैं परंतु कर्तव्यों को भूल जाते हैं। स्वच्छ लोकतंत्र के लिए दोनों हीं आवश्यक है। हमारे संविधान ने समाज के सभी वर्गों में आशा,विश्वास और न्याय की भावना संचारित करती है। भारतीय लोकतंत्र का आधार संविधान हीं है। जिनके आदर्शों का पालन करना हम सब का दायित्व है।
उक्त बातें रविवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी ने संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा। सर्वप्रथम जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा एडीआर भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला जज श्री तिवारी ने सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं न्यायालयकर्मियों को संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया।
उन्होंने कहा कि संविधान में प्रावधानित मौलिक अधिकार हमें हमारा हक दिलाता है तो मौलिक कर्तव्य हमें हमारी जिम्मेदारियों का पालन करने की नसीहत देता है। लोग अधिकारों को तो याद रखते हैं परंतु कर्तव्यों को भूल जाते हैं। स्वच्छ लोकतंत्र के लिए दोनों हीं आवश्यक है।
जिला जज श्री तिवारी ने नशामुक्ति के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि नशापान जीवन के लिए अभिषाप है। कितने ही लोगों ने नशापान कर अपने जीवन को नुकसान पहुंचाया है। आज संकल्प लें कि नशापान से स्वयं भी दूर रहेंगे और लोगों को भी नशामुक्ति के लिए जागरूक करेंगे।
कार्यक्रम में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश गुरुविंदर सिंह मल्होत्रा,एडीजे सत्यभूषण आर्य,शैलेंद्र कुमार,रविशंकर, संजय प्रिय,सीजेएम आदिदेव,एसडीजेएम करुणानिधि प्रसाद आर्य,एसीजेएम स्मिताराज,प्राधिकार केसचिव रंजन देव समेत सभी न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारी व पारा विधिक स्वयंसेवक मौजूद थे।